एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी करने का निर्णय किया। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर, शुभ्मन गिल और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अर्धशतकीय पारी खेली और न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा। इसके उत्तर में न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल किया और मैच में सात विकेट से जीत पाई। मैच के खत्म होने के साथ ही अब भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
शिखर धवन का बयान
शिखर धवन ने कहा कि
हमने एक अच्छा टोटल बनाया था और शुरुआत के 10-15 ओवर में हमें पिच से मदद प्राप्त हुई थी ऑकलैंड का ग्राउंड दूसरे मैंदानों से थोड़ा अलग है और हमें इस के अनुसार योजना बनानी होगी । हमने इस मैच में शार्ट ऑफ लेंथ गेंदबाजी की और लेथम ने वही पर हम पर अटैक कर दिया।यहीं से वो हमसे मैच छीन ले गए। खासतौर पर वह 40 ओवर के बाद खेल की दिशा बदल दिए। हमें यहां खेल कर बहुत अच्छा लगा और अगर मैच जीत जाते तो यह खुशी और भी दोगुनी हो जाती लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
इसके आगे उन्होंने बोला कि
हमारी टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं उन्हें अभी बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। हमें अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार करने की आवश्यकता है। हमें अपनी योजनाओं को और अधिक समझदारी के साथ लागू करने की भी जरूरत है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम विरोधी बल्लेबाजों को उनकी ताकत के अनुसार नहीं खेलने दें।
बता दें कि कीवी टीम ने जीत के लिए 307 रन के लक्ष्य के जवाब में 45.1 ओवर में तीन विकेट पर 309 रन बनाए और मैच में अपनी जीत हासिल की।
शिखर धवन की खराब कप्तानी
अपने आज के मैच में शिखर धवन ने खराब कप्तानी का परिचय सबको दिया है। एक समय था जब भारत को विकेट की आवश्यकता थी तो उनके पास सबसे अच्छे गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर का ओवर खत्म हो चुका था, तो वहीं आज वह एकदम नई टीम के साथ मैदान में सामने आए थे । उन्होंने दो खिलाड़ियों को आज डेब्यू का अवसर दिया और यह दोनों गेंदबाज उनके प्रमुख गेंदबाज में से रहे।
निराश दिखी भारतीय टीम
भारत की हार के बाद pic.twitter.com/W7Ly84ezXm
— binu (@binu02476472) November 25, 2022
इसे भी पढ़ें-भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने T10 लीग में कराई घंघोर बेइज्जती, पानी की तरह बहाए रन