ब्रोक लेसनर वर्तमान समय में WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं. इन्हें हराना किसी भी रेसलर के लिए एक सपने की तरह होता है. लेसनर अपने अबतक के करियर में कई बड़े-बड़े रेसलरों को हरा चुके हैं.
उन्होंने अंडरटेकर, गोल्डबर्ग, रोमन रेंस और जॉन सीना जैसे रेसलरों को हराया हुआ हैं, आज हम आपकों WWE के उन मौजूदा पांच रेसलरों के बारे में बताएंगे, जो ब्रोक लेसनर को हराने की काबिलियत रखते हैं.
सेथ रोलिंस
सेथ रोलिंस मौजूदा समय में WWE का सबसे बड़ा चेहरा है. कंपनी उनका इस्तेमाल एक बेबी फेस रेसलर के तौर पर कर रही है और वह एक बेबी फेस रेसलर के रूप में काफी अच्छा भी कर रहे हैं, सेथ रोलिंस के पास काबिलयत है, कि वह ब्रोक लेसनर को हरा दें.
ड्रयू मेकेंटायर
ड्रयू मेकेंटायर भी ब्रोक लेसनर को हारने की काबिलियत रखते हैं. जिस तरह की ड्रयू मेकेंटायर की कद काठी है. उसे देखते हुए कहा जा सकता है, कि वह ब्रोक लेसनर को चुनौती दे सकते हैं और उनके खिलाफ मैच भी जीत सकते हैं.
बॉबी लेश्ले
बॉबी लेश्ले भी अपने करियर में कई दिग्गज रेसलरों को हरा चुके हैं. जिनमे रोमन रेन्स और जॉन सीना जैसे रेसलरों का नाम भी आता है. बॉबी के पास भी क़ाबलियत है, कि वह ब्रोक को हरा दें.
रेंडी ऑर्टन
रेंडी ऑर्टन ने अपने फिनिशिंग मूव RKO से ना जाने कितनी फाइट जीती हुई हैं. अगर रेंडी ऑर्टन की RKO ब्रोक लेसनर को लग जाए, तो रेंडी, ब्रोक के खिलाफ जीत हासिल कर सकते हैं.
ब्राउन स्ट्रोमैन
ब्राउन स्ट्रोमैन का शरीर ब्रोक लेसनर से भी ज्यादा खतरनाक है. वह लम्बाई और ताकत दोनों में ब्रोक से आगे हैं, इसलिए वह भी आसानी से ब्रोक को हरा सकते हैं.
हमारा एकमात्र लक्ष्य आपके पास तक सच्ची खबर पहुंचाने का है. अगर आपकों हमारे आर्टिकल पसंद आये, तो प्लीज हमारे आर्टिकल को लाइक और शेयर करें व खबरों की ताजा जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें. हम आपकों सबसे पहले क्रिकेट, WWE, मनोरंजन और देश-विदेश की ख़बरें देंगे.