न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो इन दिनों इंग्लैंड के वाइटैलिटी ब्लास्ट (vitality t20 blast) लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. नॉटिंघम के लिए खेलते हुए 36 वर्षीय बल्लेबाज ने 9 मैचों में 32 की औसत से 295 रन बनाए हैं, जिसमें 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल है.

आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले मुनरो लंबे समय से न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं उन्होंने अपना आखिरी में 2020 में न्यूजीलैंड के लिए खेला था.

आईपीएल में दिल्ली के लिए खेले थे मुनरो

ताबड़तोड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो 2019 के आईपीएल संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे हालांकि उनका प्रदर्शन बेहद औसत रहा था, मुनरो ने 4 मैचों में 21 की औसत से महज 84 रन बनाए थे। इस संस्करण के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 1.9 करोड़ में खरीदा था.

इसके अलावा भी आईपीएल में खेलते हुए उनके प्रदर्शन बहुत साधारण रहा, कुल 13 मैचों में उनके नाम महज 177 रन आईपीएल के रिकॉर्ड में दर्ज है. वह केकेआर के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं. भारतीय पिचों पर स्पिन खेलने में परेशानी और फ्रंट फुट मोमेंट में दिक्कत के कारण भी उन्हें भारतीय पिचों पर सफलता नहीं मिली थी।

3 टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के इकलौते खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज कॉलिन मुनरो टीम के लिए 65 T20 मैच खेल चुके हैं इस दौरान उनके बल्ले से 31 की औसत से 1724 निकले हैं, T20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज है.

लंबे बैकलिफ्ट और लगातार तेज खेलने की क्षमता के कारण व न्यूजीलैंड के महत्वपूर्ण सदस्य थे, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए मुनरो टेस्ट और वनडे में इस प्रदर्शन को नहीं दिखा सके.

कॉलिन मुनरो की उम्र 36 पार कर चुकी है ऐसे में उनके द्वारा राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए बहुत ही कम नजर आती है। इन दिनों वह सीपीएल, बिग बेश जैसी लीग में खेलते हुए नज़र आते हैं. अगर मुनरो टीम में अभी भी होते तो उनकी गुप्टिल के साथ जोड़ी काफ़ी खतरनाक दिखती.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को गलत आउट देने पर भड़की सारा तेंदुलकर, ट्वीट कर कंगारुओं को बताया बेईमान