Faf Du Plessis

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में राजस्थान ने आरसीबी को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं इस हार के साथ आरसीबी टुर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मैच में मिली हार के बाद आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) ने पोस्ट मैच प्रैजेनटेशन के दौरान काफी बातचीत भी की जिसमें फाफ ने पहले आज के मैच में मिली हार पर निराशा जताते हुए बात की तो वहीं बाद में भारत में क्रिकेट के उभरते टेलेंट पर भी काफी कुछ कहा..

हम टेस्ट मैच की तरह खेले – Faf Du Plessis

Faf Du Plessis

“जब हम मैदान पर उतरे थे, हमारे लिए शुरूआती 3 से 4 ओवर काफी परेशानी वाले थे, क्योंकि गेंद में काफी घुमाव था, हमें लगा था इस पिच पर 180 रन काफी होंगे, लेकिन पहले 6 ओवर में हम उस तरह से खेल ही नहीं पाए ऐसा लगा जैसे हम टेस्ट मैच खेल रहे हो और अगर उस पिचों के आगे इसको देखें तो इसमें नई बॉल काफी तेज आ रही थी और पारी के बीच के ओवरों में यह बल्ले पर अच्छे से आने लगी थी”

आरसीबी फैंस का कोई जवाब नहीं – Faf Du Plessis

Faf Du Plessis

“आरसीबी के लिए यह सीजन काफी बेहतर रहा और इस पर मुझे काफी गर्व है, मेरे लिए आरसीबी के साथ पहला सीजन है और इनके फैंस देख कर काफी अच्छा लगा, जहां जहां हम जाते थे वहां आरसीबी के फैंस जरूर मौजूद होते हैं, इसके लिए सबका शुक्रिया, हमारे लिए काफी मुमेंट्स अच्छे साबित भी हुए हैं, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक यह सब भारतीय टीम में चुने गए इसके लिए भी काफी खुशी है”

आईपीएल में हर बार नया टेलेंट मिलता है – Faf Du Plessis

Faf Du Plessis

“आज की रात काफी निराश वाली रही, और देखा जाए तो राजस्थान की टीम हमारे से ज्यादा स्ट्रोंग भी थी और उन्होनें अच्छा खेल भी खेला और इसीलिए आज वो फाइनल में भी पहुँच गई है, इसके आलावा भारत में आकर क्रिकेट खेला हमेशा से ही खास रहा है और हर बार कई नए खिलाड़ी अपने हुनर के साथ आईपीएल में आते हैं, इस बार भी काफी खिलाड़ी देखने को मिले, हमारी टीम में भी कई युवा टैलेंटेड खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होनें अपनी प्रतिभा को बखुभी दर्शाया है”

RCB RCB RCB की गूंज ने किया इमोशनल – Faf Du Plessis

Faf Du Plessis

“जबसे रजत पाटीदार को हमने मौका दिया है उसकी काबिलियत को देखकर लगता है कि वो भारतीयी टीम में फ्युचर में काफी क्रिकेट खेलेगा, आप हमेशा आईपीएल के बाद देखेंगे की भारत के पास तीन टीम बन जाए इतने नए खिलाड़ी मौजूद हो जाते हैं। वहीं आरसीबी की बात करूं तो जब मैं इस टीम से जुड़ा था और खास करके के वो दिल्ली और मुंबई के बीच खेले गए मैच में RCB RCB RCB की गूंज से टीम के कई खिलाड़ी इमोशनल हो गए थे”

इंडिया में क्रिकेटर को मिलता काफी सपोर्ट – Faf Du Plessis

Faf Du Plessis

“जिस तरह आपको एक क्रिकेटर के तौर पर इंडिया में सपोर्ट मिलता है आप चाहते हैं कि आपको जब भी खेलने का मौका मिले आप अपना बेस्ट दें, और अंत में मैं अपने फैंस को इस सप्रोट के लिए शुक्रिया कहना चाहुंगा”