हर क्रिकेटर के लिए भारत के लिए खेलना हमेशा एक बड़ा सपना होता है, इसी सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेटर सालों साल की ट्रेनिंग करके बड़े मुकाम तक पहुंचते हैं. लेकिन इतने बड़े देश में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का मौका कुछ ही खिलाड़ियों को मिल पाता है.

मौजूदा समय में सभी लेवल पर 50 हज़ार से ज्यादा क्रिकेटर मौजूद है, लेकिन देश के लिए एक समय में सिर्फ 11 खिलाड़ियों को ही प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है. मौकों की तलाश में कई खिलाड़ी दूसरे देश का रुख कर लेते हैं और अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सपना पूरा करते हैं.

सौरभ नेत्रावलकर भारत छोड़ अब अमेरिका से खेल रहे 

सौरभ नेत्रावलकर ने साल 2010 के अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, इसके बाद उन्होंने साल 2013 में मुंबई के लिए खेलते हुए अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट का डेब्यू भी किया. साल 2014 में उन्हें मुंबई के लिए लिस्ट ए के मैचों में भी खेलने का मौका मिला था.

वह भारत की सीनियर टीम में खेलने का सपना देख रहे थे, लेकिन उन्हें जल्द ही इस बात का अहसास हो गया कि उन्हें भारत की टीम से खेलने का मौका नहीं मिलने वाला हैं, इसलिए उन्होंने अमेरिका का रुख कर लिया और अभी वह अमेरिका से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं.

अमेरिका के लिए अच्छा रहा हैं सौरभ का रिकॉर्ड 

सौरभ नेत्रावलकर का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड अमेरिका के लिए अब तक काफी अच्छा रहा हैं और इसी वजह से उन्हें वहां की कप्तानी भी मिली हुई है. इन्होने अपने करियर में 45 वनडे मैचों में 21 की औसत से 67 विकेट अपने नाम किए हैं.

इसके अलावा 20 टी20 मैच  T20 मैचों में उन्होंने 19 विकेट झटके हैं. सौरभ बेहद किफायती गेंदबाजी के लिए जाने वाले जाने जाते हैं वनडे में उनका इकोनॉमी रेट मात्र 3.9 है. वहीं टी20 उनका इकोनॉमी रेट 6.3 का है.

सौरभ नेत्रावलकर अकेले भारतीय नहीं है जो यूएसए या यूएई या किसी अन्य देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं इनके अलावा युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज उन्मुक्त चंद, मोनांक पटेल, सिमी सिंह और तनवीर संगा इनमें प्रमुख नाम है, दूसरी देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं जबकि इनकी शुरुआत भारत के घरेलू क्रिकेट में हुई थी.