टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज हमेशा टिककर खेलने को देखता है और बड़े-बड़े रन के स्कोर बनाता है. हालांकि कुछ बल्लेबाज इस फॉर्मेट में ऐसे होते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को भी टी-20 क्रिकेट की तरह खेलते हैं और काफी कम गेंदों का सामना करते हुए एक बड़ा स्कोर बना डालते हैं.
कई बार तो कुछ विस्फोटक बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में बहुत तेज शतक बना डालते हैं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. आज हम अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन 5 बल्लेबाजों के बारे में ही बताने वाले हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक बनाया हुआ है.
.
5. जैक ग्रेगरी- 67 बॉल
 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर जैक ग्रेगरी का नाम आता है. दरअसल इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1920 से 1928 तक खेला. नवंबर 1921 में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना एक मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही थी.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जैक ग्रेगरी ने मात्र 67 गेंद पर शतक लगाया था. उन्होंने इस मुकाबले में 119 रन की शानदार पारी खेली थी, जैक ग्रेगरी की दमदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 450 रन बनाए थे. हालांकि साउथ अफ्रीका ने भी अच्छा खेल दिखाया और यह मैच ड्रॉ में खत्म हुआ था.
 
4. एडम गिलक्रिस्ट– 57 बॉल  
 
एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट मैच में मात्र 57 बॉल पर शतक बनाया हुआ है और वह टेस्ट में सबसे तेज शतक बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आते हैं. इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने यह शानदार कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2006 में पर्थ के मैदान पर किया था.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कुल 102 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम को 527 रन तक पहुंचाने में मदद की थी. एडम गिलक्रिस्ट के शानदार प्रदर्शन के दम पर यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम 206 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही थी. इस पारी के अलावा भी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई विस्फोटक पारियां खेली हुई है.
 
3. मिस्बाह उल हक़– 56 बॉल   
नवंबर 2014 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अबू धाबी में खेला जा रहा था. इस मुकाबले को पाकिस्तान 356 रन के अंतर से जीतने में कामयाब रही थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान की दूसरी पारी में मिस्बाह उल हक़ ने 56 गेंद पर ही शतक लगा डाला था और वह अब सबसे तेज शतक बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं.
अपनी इस दमदार पारी के दौरान मिस्बाह उल हक़ ने 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे. वह 101 रन बनाकर इस मुकाबले में नाबाद रहे थे और अपनी इस विस्फोटक पारी से उन्होंने उन फैंस को जवाब दिया था, जो बोलते हैं कि मिस्बाह टुक-टुक खेलता हैं. इस मुकाबले की पहली पारी में भी इस दिग्गज बल्लेबाज ने 101 रन का ही शतक बनाया था.
 
2. विवियन रिचर्ड्स– 56 बॉल  
 
विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. अप्रैल 1986 में वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 56 गेंद पर शतक बना डाला था. 56 गेंद पर शतक लगाने की वजह से वह टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में उन्होंने कुल 58 गेंद का सामना करते हुए 110 रन बना डाले थे और अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए थे. इस दिग्गज की शानदार पारी का नतीजा था कि वेस्टइंडीज इस मैच को 240 रन के बड़े अंतर से जीत गई थी.

1. ब्रेंडन मैक्कुलम– 54 बॉल

 टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम हैं. साल 2016 में काईसटर्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था. यह टेस्ट ब्रेंडन मैक्कुलम के करियर का अंतिम टेस्ट मैच भी था. इस टेस्ट को अपने लिए यादगार बनाते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम ने मात्र 54 गेंद पर शतक बना दिया था.
उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में 79 गेंद का सामना करते हुए 145 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि उनके इस शानदार शतक के बावजूद न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि ब्रेंडन मैक्कुलम ने मात्र 54 गेंद पर शतक बनाकर इस मुकाबले में करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *