टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले 5 बल्लेबाज | fastest double century in Test cricket

fastest double century in Test cricket: टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट में जहां बल्लेबाज को बड़ी-बड़ी पारियां खेलने का मौका मिल जाता है. दरअसल इस फॉर्मेट में ओवरों की कोई सीमा नहीं होने के चलते बल्लेबाज के पास बड़ी पारी खेलने का पूरा मौका होता है. कुछ दिग्गज बल्लेबाज इस बात का पूरा फायदा उठाते हैं और टेस्ट क्रिकेट में दोहरे, तिहरे शतक तक बना डालते हैं.
कई बार तो बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में भी लिमिटेड ओवर की तरह खेलते हुए काफी कम गेंद पर दोहरे शतक बना डालते हैं. आज हम आपको अपने इस खास लेख में उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाया हुआ है.

5. ब्रेंडन मैक्कुलम- 186 बॉल 

ब्रेंडन मैक्कुलम ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2014 में शारजाह के मैदान पर मात्र 186 गेंद पर दोहरा शतक बनाया था. दरअसल मुकाबले की पहली पारी में पाकिस्तान ने 351 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 690 रन बना डाले थे. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने 188 गेंद पर 202 रन बनाए थे.
दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 259 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी और इस मुकाबले को एक पारी व 80 रन के अंतर से न्यूजीलैंड की टीम ने जीत लिया था. ब्रेंडन मैक्कुलम के तूफानी दोहरे शतक ने करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था.
 
4. वीरेंद्र सहवाग- 182 बॉल 
वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में पहली ही गेंद से शॉट्स खेलना पसंद करते थे, जिसके चलते उन्होंने इस फॉर्मेट में चौथा सबसे तेज दोहरा शतक बनाया हुआ है. सहवाग ने यह दोहरा शतक साल 2006 में लाहौर के  मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.
दरअसल, इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 679 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए और यह मैच ड्रॉ में समाप्त हो गया. सहवाग ने मात्र 182 गेंद पर दोहरा शतक बना दिया था. उन्होंने मुकाबले में 247 गेंद पर 254 रन की एक बेहतरीन पारी खेली थी.
3. वीरेंद्र सहवाग- 168 बॉल 
 
वीरेंद्र सहवाग का नाम इस लिस्ट के चौथे स्थान के साथ-साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. साल 2009 में मुंबई के ब्रेबोन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 393 रन का स्कोर बनाया था.
जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 726 रन बनाकर घोषित की थी. सहवाग ने भारत के लिए 254 गेंद पर 293 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने अपना दोहरा शतक मात्र 168 गेंद पर पूरा कर लिया था. सहवाग ने अपनी पूरी पारी के दौरान 40 चौके और 7 छक्के लगाए थे. श्रीलंका दूसरी पारी में 309 रन के स्कोर पर आउट हो गया और इस मुकाबले को भारत ने पारी और 24 रन के अंतर से जीत लिया.
2. बेन स्टोक्स- 163 बॉल 
 
बेन स्टोक्स वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं. उन्होंने साल 2016 में केपटाउन के मैदान पर खेलते हुए मात्र 163 गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 629 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी.
बेन स्टोक्स ने अफ़्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए अपनी पूरी पारी के दौरान 198 गेंद पर 258 रन बनाए थे. 30 बेहतरीन चौके और 11 गगनचुंबी छक्के बेन स्टोक्स ने अपनी इस पारी के दौरान लगाए थे. हालांकि साउथ अफ्रीका ने भी अपनी पहली पारी में अच्छा खेल दिखाया और कुल 627 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. दोनों टीमों की अच्छी बल्लेबाजी के चलते यह मैच ड्रॉ में खत्म हुआ.
1. नाथन एस्टल- 153 बॉल 
 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर नाथन एस्टल आते हैं. साल 2002 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 228 रन का स्कोर बनाया. वहीं न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 147 रन ही बना पाई.
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 468 रन बनाकर घोषित की थी, न्यूजीलैंड को चौथी पारी में 520 रन का एक बड़ा लक्ष्य मिला था. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के लिए इस मुकाबले में नाथन एस्टल ने 168 गेंद पर 222 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने अपना दोहरा शतक मात्र 153 बॉल पर पूरा कर लिया था. हालांकि एस्टल की बेहतरीन पारी भी इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत नहीं दिला पाई और यह मैच इंग्लैंड की टीम 98 रन के अंतर से हार गई.
- Advertisment -

Most Popular