fastest half-century in Test cricket: टेस्ट क्रिकेट का नाम सुनते ही दिमाग में आराम-आराम से खेलने वाले खिलाड़ियों की छवि आती है. हालांकि इस 5 दिन के फॉर्मेट में भी कुछ बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करते हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. कई बार इस फॉर्मेट में ऐसी परिस्थितियां आ जाती है कि बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए देखते हैं.
कुछ चुनिंदा बल्लेबाज, तो टेस्ट क्रिकेट में बहुत जल्दी अर्धशतक बना डालते हैं और आज हम आपको अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में ही बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे तेज अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट में बनाया हुआ है.

5. शाहिद अफरीदी- 26 बॉल 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर शाहिद अफरीदी आते हैं. उन्होंने मात्र 26 बॉल पर अर्धशतक लगाया था, साल 2005 में 24 से लेकर 28 मार्च के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था. पहली पारी में पाकिस्तान ने 570, तो भारत ने 449 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने आए शाहिद अफरीदी ने दूसरी पारी में मात्र 26 गेंद पर अर्धशतक लगा डाला था.
उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कुल 34 गेंद का सामना किया था और 58 रन बनाए थे. अपनी इस तूफानी पारी में अफरीदी ने 8 चौके और 2 बेहतरीन छक्के लगाए थे. भारत इस मुकाबले में अपनी दूसरी पारी में 214 रन के स्कोर पर आउट हो गया और पाकिस्तान ने यह मुकाबला 168 रन के बड़े अंतर से जीत लिया.
 
4. शेन शिलिंगफोर्ड– 25 बॉल 
शेन शिलिंगफोर्ड नाम का यह खिलाड़ी वैसे तो अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता था, लेकिन इन्होने बल्ले के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2014 में जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में मात्र 25 गेंद पर अर्धशतक बना डाला था और अब इनका नाम सबसे तेज अर्धशतक बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आता है.
 
दरअसल, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अच्छा खेल दिखाया और चौथी पारी में वेस्टइंडीज को 403 रन का एक बड़ा लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य के जवाब में 134 रन के भीतर वेस्टइंडीज ने अपने 9 विकेट खो दिए थे, लेकिन 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शेन शिलिंगफोर्ड ने मात्र 25 बॉल पर अर्धशतक लगाकर सभी को चौंका दिया था अपनी इस पारी में उन्होंने नाबाद 53 रन बनाए थे और 3 चौके व 5 छक्के लगाए थे. हालांकि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 186 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
 
3.  जैक कैलिस– 24 बॉल  
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर जैक कैलिस आते हैं. इस दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2005 में केपटाउन के मैदान पर यह शानदार कारनामा किया था. दरअसल, इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम मात्र 54 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. वहीं साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 3 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाकर घोषित की थी.
जैक कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में 25 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाए थे और उनका अर्धशतक मात्र 24 गेंद पर ही आ गया था. इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 3 चौके और 5 छक्के अपनी पारी के दौरान लगाए थे, वहीं इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका की टीम एक पारी और 21 रन के अंतर से जीतने में कामयाब हो गई थी.
2. डेविड वॉर्नर- 23 बॉल  
डेविड वॉर्नर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उन्होंने कई तूफानी पारियां अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में खेली हुई है. इस लंबे फॉर्मेट का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक डेविड वॉर्नर ने ही लगाया हुआ हैं. दरअसल, 2017 में सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की, पहली पारी में उन्होंने 95 गेंद पर 113 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 27 गेंद पर 55 रन निकले थे.
दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक बनाने के लिए मात्र 23 गेंद का सामना किया था, 8 शानदार चौके और 3 गगनचुंबी छक्के इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान लगाए थे. वॉर्नर की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मुकाबला 220 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही थी.
 
1. मिस्बाह उल हक़– 21 बॉल  
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड मिस्बाह उल हक़ के नाम हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच नवंबर 2014 में एक टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान की दूसरी पारी में मिस्बाह उल हक़ मात्र 21 गेंद का सामना करते हुए पचास रन के स्कोर तक पहुंच गए थे.
वहीं उन्होंने कुल 57 गेंद का सामना करते हुए 101 रन बनाए थे. 11 चौके और 5 छक्के मिस्बाह उल हक़ ने अपनी इस पारी के दौरान लगाए थे. मैच की पहली पारी में भी मिस्बाह ने शानदार शतक बनाया था और दोनों पारियों में उनके शानदार शतक के चलते पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को 356 रन के अंतर से जीतने में कामयाब हो गई थी. मिस्बाह को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के ख़िताब से नवाजा गया था.