भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज का दौरा करना है इस दौरे पर टीम दो टेस्ट तीन वनडे और तीन टी-20 की सीरीज खेलेगी, आईपीएल के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम वनडे और टी20 खेलने पहली बार मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें कि भारत में वनडे विश्वकप आयोजित किया जा रहा है, इस लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है.

राहुल तेवतिया को डेब्यू का मिलेगा मौका

आईपीएल में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन से सुर्खियों में रहने वाले राहुल तेवतिया कुछ ही दिनों में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि स्पिन गेंदबाजों के लिए इस दौरे पर अधिक सफलता का मौका होगा. स्पिन के खिलाफ वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड बेहद बुरा रहा है और राहुल तेवतिया अपनी लेग स्पिन से बेहद प्रभावित किया है.

माने जाते धोनी जैसे फिनिशर, महज 3 गेंद में पलटते मैच 

आईपीएल में कई मैचों में फिनिशर की भूमिका निभा चुके राहुल तेवतिया के पास भारत के लिए खेलते हुए इस रोल में दिखेंगे. धोनी के रिटायरमेंट और पंत की गैरमौजूदगी में राहुल तेवतिया टीम में अहम भूमिका निभा सकते हैं. कभी तीन छक्कों की मदद से टीम को जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया बड़े शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं, जिसका फायदा भारतीय टीम को आगामी दौरे में दिख सकता है. राहुल तेवतिया धोनी जैसे फिनिशर माने जाते हैं और मात्र 3 गेंद पर मैच बदलने की क्षमता रखते हैं.

आईपीएल में राहुल तेवतिया ने 81 मैचों में 132 के स्ट्राइक रेट से 825 रन बनाए है, हालाकि इससे ज़्यादा ज़रूरी है कि कठिन परिस्थितियों में उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है, वहीं बैटिंग के अलावा तेवतिया के नाम 32 विकेट भी दर्ज है जो उनके ऑलराउंड खेल की गवाही देता है.

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट को बेकार समझता हैं ये स्टार भारतीय क्रिकेटर, BCCI को खुद को ना चुनने के लिए कहा