वनडे क्रिकेट इतिहास में बहुत से बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है और इस फॉर्मेट में जमकर रन बनाये हैं. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में इस फॉर्मेट के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाये हुए हैं.
सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर पहले स्थान में आते है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने खेले 463 वनडे मैचों में 44.83 की शानदार औसत से 18426 रन बनाये हुए हैं.
कुमार संगकारा

श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज कुमार संगकारा क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर दूसरे स्थान में आते है. कुमार संगकारा ने अपने खेले 403 वनडे मैचों में 41.98 की शानदार औसत से 14234 रन बनाये हुए हैं.
रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर तीसरे स्थान में आते है. रिकी पोंटिंग ने अपने खेले 375 वनडे मैचों में 42.04 की शानदार औसत से 13704 रन बनाये हुए हैं.
सनथ जयसूर्या

श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस सूची के चौथे स्थान पर आते हैं. श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान संत जयसूर्या ने अपने खेले 445 वनडे मैचों की 433 पारियों में 32.36 की औसत से 13430 रन बनाये हुए हैं.
महेला जयवर्धने
श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर पांचवे स्थान में आते हैं. महेला जयवर्धने ने अपने खेले 448 वनडे मैचों की 418 पारियों में 33.37 की औसत से 12450 रन बनाये हुए हैं.
हमारा एकमात्र लक्ष्य आपके पास तक सच्ची खबर पहुंचाने का है. अगर आपकों हमारे आर्टिकल पसंद आये, तो प्लीज हमारे आर्टिकल को लाइक और शेयर करें व खबरों की ताजा जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें. हम आपकों सबसे पहले क्रिकेट, WWE, मनोरंजन और देश-विदेश की ख़बरें देंगे.