भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों को लेकर दोनों देशों में व्यापक तौर पर लगातार चर्चाएं चलती रहती है एक पक्ष का मानना है कि इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट दोबारा से शुरू होना चाहिए, गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार बायलेटरल सीरीज 2012 में भारत में आयोजित हुई थी हालांकि इसके बाद ऐसे कई मौके आए जब यह दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान आमने-सामने थी.

पाकिस्तानी खिलाड़ी 15 सालों से IPL से बैन

भारत और पाकिस्तान हमेशा क्रिकेट के मैदान पर चिर प्रतिद्वंदी रहे हैं इन दोनों देशों के बीच में मुकाबला होता है तो ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान के दर्शन की दुनियाभर के क्रिकेट दर्शन दर्शक इस रोमांच का के गवाह बनते हैं, लेकिन साल 2008 में भारत में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहुत हद तक समाप्त कर दिए गए, इस स्थिति में आईपीएल में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. पिछले 15 सालों से पाकिस्तानी खिलाड़ी IPL में नहीं खेल पा रहे हैं, जबकि अन्य देशों के सभी खिलाड़ी IPL में हिस्सा लेते हैं.

दोबारा आईपीएल में खेलते दिख सकते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और पहले सीजन को छोड़कर पाकिस्तानी खिलाड़ी कभी भी आईपीएल में शामिल नहीं रहे हैं, अब दोनों देशों में T20 फ्रेंचाइजी लीग खेली जाती है लेकिन ना तो भारतीय खिलाड़ी पीएसएल में खेलते हैं और ना ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति है.

मगर हालिया घटनाक्रम को देखें तो यह स्थिति बदल सकती है क्योंकि भारत ने पाकिस्तान द्वारा आयोजित हो रहे एशिया कप में खेलने का फैसला किया है. हालांकि भारत के मैच पाकिस्तान की सरजमी नहीं बल्कि श्रीलंका में आयोजित कराए जाएंगे.

वहीं पाकिस्तान ने भी भारत में वर्ल्ड कप खेलने को हामी भर दी है, ऐसे में अगर इन दोनों बोर्ड के बीच रिश्ते सुधरते है तो क्रिकेट फैंस को पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में दोबारा खेलते हुए देख सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *