टेस्ट क्रिकेट को लेकर लोगों का अपना-अपना विचार होता है. कुछ लोगों को टेस्ट क्रिकेट काफी ज्यादा बोरिंग लगता है तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो टेस्ट क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद करते है. टेस्ट क्रिकेट को लेकर लोग ही नहीं बल्कि क्रिकेटरों में काफी ज्यादा मतभेद देखने को मिलता है.
कई क्रिकेट सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं तो वहीं कई ऐसे क्रिकेटर भी जिनको टेस्ट क्रिकेट खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और उन्हीं में से एक नाम हार्दिक पांडया का भी है. हार्दिक पांड्या को लेकर लोग अक्सर सवाल करते हैं कि इतने अच्छे प्रदर्शन करने के बावजूद भी आखिर हार्दिक पांड्या को टेस्ट मैच में मौका क्यों नहीं दिया जाता है. दरअसल, सच्चाई तो ये है कि हार्दिक पांड्या खुद टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं.
टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने शानदार प्रदर्शन के वजह से जाने जाते हैं और उन्होंने अपने करियर में कई बार भारतीय टीम को अकेले खुद के दम पर जीत दिलाई है. हालांकि, टेस्ट में हार्दिक ने आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था. उन्होंने अब तक अपने करियर भारतीय टीम के तरफ से टेस्ट क्रिकेट के केवल 11 मुकाबले खेले हैं.
ऐसे में लोग अक्सर हार्दिक को भारतीय टीम में मौका नहीं देने के लिए चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते रहते हैं. हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और इसी वजह से उन्होंने खुद चयनकर्ताओं को टीम में उन्हें ना शामिल करने की बात कही है. यानी हार्दिक पांड्या ने खुद टेस्ट क्रिकेट ना खेलने से मना किया है.
टेस्ट क्रिकेट में कैसा है हार्दिक पांड्या का अब तक का प्रदर्शन
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं जिसके 18 इनिंग में उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 31 के औसत से 532 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या 1 शतक के साथ-साथ 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 11 मुकाबलों के 19 इनिंग में 3.38 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. टेस्ट क्रिकेट में अब तक हार्दिक पांड्या 31 के औसत से 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ALSO READ THIS-एशिया कप 2023 के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया, जडेजा कप्तान, रहाणे-संजू की वापसी, रिंकू को बड़ा मौका