Rahul Dravid की कोचिंग में भारतीय टीम का डूब रही लुटिया, इन 3 दिग्गजों में से बना देना चाहिए टीम इंडिया का नया कोच

जब से भारत का नाम टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हुआ है, तब से भारत की क्रिकेट की दुनिया में नए-नए बदलाव होते जा रहे हैं। एक और जहां चेतन शर्मा (Chetan Sharma) वाली चयन समिति को बर्खास्त करके नई चयन समिति का गठन होने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच की कुर्सी भी अब खतरे में है।

अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बहुत बड़ी घोषणा की जा सकती है। उनकी जगह भारतीय टीम के लिए अगले कोच को ढूंढा जा रहा है। इस कतार में तीन बड़े दिग्गज खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा है।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के भारतीय टीम के बेहद कमजोर कोच साबित होने के कुछ पहलू भी सामने आए हैं, जिनके बारे में चर्चा हो रही है। आज के इस आर्टिकल में हम उन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह लेने में सक्षम हैं।

उम्दा कोच बन सकते हैं एमएस धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) उम्दा खिलाड़ी हैं। इस बात से तो हर कोई वाकिफ है। उन्होंने भारतीय टीम को आईसीसी की तीन ट्रॉफी भी हासिल करवाए हैं। ऐसे में वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोच के पद को ग्रहण करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम हैं। मैदान पर उनकी अलग-अलग रणनीतियों के द्वारा भारत ने कई सारे मैच जीते हैं।

ऐसे में अगर उनको हेड कोच बनाया जाता है तो भारतीय टीम की गणित आने वाले दिनों में कुछ और ही हो सकती है। उनके कोचिंग में बहुत से खिलाड़ियों को नई नई चीजें सीखने का अवसर भी मिलेगा।

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर को साल 2014 में अलविदा कहा था। अपने 9 साल के टेस्ट करियर में धोनी (MS Dhoni) ने 90 टेस्ट मैच खेले। अपने टेस्ट मैच में धोनी (MS Dhoni) का सर्वाधिक स्कोर 224 रन का रहा है, जो कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

प्रबल दावेदार हैं Virender Sehwag

दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम भी सामने आ रहा है। वह हेड कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं। कई बार वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) इस पद के लिए आवेदन भी कर चुके हैं, लेकिन कभी रवि शास्त्री को तो कभी राहुल द्रविड़ को ये अवसर मिल गया। पर अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वीरेंद्र सहवाग को हेड कोच का पद मिल सकता है।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8586 रन बनाए हैं । इसी के साथ उन्होंने 40 विकेट हासिल किए हैं।

वनडे मैच के बारे में बात की जाए तो वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 251 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 8273 रन उन्होंने बनाए हैं इसी के साथ 96 विकेट हासिल किए हैं। सहवाग ने 19 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 394 रन बनाए हैं इसी के साथ ही इन मैच में उनको एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ।

22 साल की उम्र से Mike Hesson कर रहे कोच

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन (Mike Hesson) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया जाता है। इस वक्त राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद भारतीय टीम के हेड कोच बनने के लिए जो गुण एक कोच में चाहिए वो सारे गुण उनमें मौजूद है। साल 2015 में न्यूजीलैंड को उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया था।

इसके अतिरिक्त उनके देखरेख में न्यूजीलैंड की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया था। उनकी और विराट कोहली के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह द्रविड़ के बाद हेड कोच बन सकते हैं।

माइक हेसन (Mike Hesson) का कोच बनने के बारे में बात होना लाजमी भी है क्योंकि 22 साल की उम्र में ही उन्होंने कोचिंग से अपना नाता जोड़ा । ओटागो की टीम के वह साल 2003 में असिस्टेंट कोच बने थे।

इसे भी पढ़ें-VIDEO: चौके को जा रही बॉल पर कैच आउट होकर Virat Kohli की आखें रह गई फटी, वायरल हुआ कोहली का रिएक्शन

- Advertisment -

Most Popular