सैथ रॉलिंस का असली नाम कोल्बी डैनियल लोपेज है. उनका जन्म 28 मई,1986 को हुआ था. वह वर्तमान समय में WWE के एक प्रमुख रेसलर है. वह WWE के रॉ ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है और वह यूनिवर्सल चैंपियन भी रह चुके हैं.
सभी प्रकार की WWE चैंपियनशिप कर चुके हैं अपने नाम
सैथ रॉलिंस दो बार डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, एक बार यूनिवर्सल चैंपियन, दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, एक बार यूनाईटेड स्टेट्स चैंपियन, चार बार डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं.
वह साल 2014 के ‘मनी इन द बैंक’ विजेता और 2015 के सुपरस्टार ऑफ द ईयर रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने साल 2019 का मेन्स रॉयल रंबल भी जीता और फिर रसेलमेनिया में ब्रोक लैसनर को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप में अपना कब्ज़ा जमाया.
हाईट 6 फिट 1 इंच वजन करीब 98 किलोग्राम
आपकों बता दें, कि सैथ रॉलिंस की हाईट 6 फिट 1 इंच की है. उनका वजन करीब 98 किलोग्राम है. सैथ रॉलिंस एक ऐसे रेसलर है. जिन्होंने पिन करके रोमन रेंस, ब्रोक लैसनर और ट्रिपल एच जैसे तीन दिग्गज रेसलरों को हराया हुआ है.
साल 2010 में WWE ने उन्हें शाइन किया था. सबसे पहले वह WWE में NXT चैंपियन बने थे. इसके बाद वह डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस के साथ साल 2012 की सर्वाइवर सीरीज़ में WWE के मुख्य रोस्टर में दिखाई दिए थे.
उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस के साथ मिलकर शील्ड नाम का एक ग्रुप बनाया. जिसने काफी समय तक WWE में डोमिनेट किया. हालांकि, पिछले कुछ साल में यह शील्ड ग्रुप कई बार टूटता और कई बार जुड़ता हुआ दिखाई दिया है.
हमारा एकमात्र लक्ष्य आपके पास तक सच्ची खबर पहुंचाने का है. अगर आपकों हमारे आर्टिकल पसंद आये, तो प्लीज हमारे आर्टिकल को लाइक और शेयर करें व खबरों की ताजा जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें. हम आपकों सबसे पहले क्रिकेट, WWE और मनोरंजन की ख़बरें देंगे.