पहले टेस्ट मैच में आउट होने पर गुस्से में नजर आए KL Rahul, बल्ले पर ही जोर से मार दिया मुक्का

Ind Vs Ban: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच इन दिनों टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में भारतीय टीम कुछ खास प्रदर्शन करती हुई नजर नहीं आई है। इस दौरान कप्तान के एल राहुल भी बहुत सस्ते में ही आउट हो गए उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर दिखाया है।

इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कप्तान केएल राहुल काफी गुस्से में दिखे हैं। उन्होंने गुस्से में आकर अपना हाथ बैट पर ही मार दिया है। बता दें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त अंगूठे में चोट की वजह से बाहर चल रहा है जिसके चलते टेस्ट टीम में कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और ना ही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही कुछ खास प्रदर्शन कर पाए हैं।

आउट होने पर गुस्से में दिखे केएल राहुल

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव के जहूर चौधरी स्टेडियम में खेला गया है। जिस ने टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े।

हालांकि बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने शुभमन गिल को जल्दी ही पवेलियन लौटा दिया। शुभमन गिल 40 गेंदों पर 20 रन ही बना पाए। वही केएल राहुल भी बहुत जल्द ही पवेलियन लौटे हैं।

गुस्से में आकर राहुल ने बल्ले पर मार दिया मुक्का

खालिद अहमद ने आफ स्टंप के बाहर एक गेंद फेंकी और राहुल (KL Rahul) ने गेंद को आप साइड की तरफ गाइड करने की कोशिश की और राहुल (KL Rahul) ड्राइव करने की कोशिश में थे लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्टंप में जाकर रुक गई। जिसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) आउट हो गए और वह काफी गुस्से में भी नजर आए हैं।


19वें ओवर में ही केएल राहुल (KL Rahul) को खालिद अहमद ने आउट कर दिया। गुस्से में आकर केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्ले पर जोर से मुक्का मार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है।

इसे भी पढें-टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 7 छक्कों की मदद से जड़ दिया तूफानी अर्धशतक