Ind Vs Ban: सस्ते में आउट हुए Rohit Sharma, फैंस का खौला खून, बोले- ‘तेरी टीम में जगह नहीं बनती, कप्तान बन बैठा…’

Ind Vs Ban: आज यानी कि रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीम के बीच मैच बांग्लादेश के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। जहां पहले तो भारतीय टीम टॉस हार गई और उसको पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने का अवसर मिला, तो वही यह टीम के लिए सबसे बड़ा माइनस पॉइंट साबित हो गया।

भारतीय टीम के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले मैदान में उतरने का फैसला लिया लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में बिल्कुल फ्लॉप साबित हो गए। एक लंबी पारी खेलने की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ ही रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। रोहित के इस तरह आउट हो जाने पर लोगों में बहुत सारा आक्रोश भर गया है और अब लोग सोशल मीडिया के माध्यम से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लगातार ट्रोल कर रहे हैं।

27 रन बनाकर हुए आउट, तो भड़के फैंस 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) उनकी साझेदारी में थे। पहले तो धवन 7 रन बनाए और फिर पवेलियन लौट गए। उसके बाद रोहित शर्मा से लोगों ने यह उम्मीद लगाई हुई थी कि वह अब कुछ अच्छा खेलेंगे और भारत को जीत की ओर ले जाएंगे।

लेकिन रोहित शर्मा से लोगों के भरोसे पर खरा उतरना ना हो सका। 11वें ओवर की दूसरी गेंद के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ध्यान नहीं दे पाए और आउट हो गए। बता दें कि बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 4 चौके भी जड़े। पर शाकिब अल हसन की एक स्लाइडर गेंद के सामने आते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चकमा खा गए और अपने को बचाने के चक्कर में वह गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी हिस्से में लग गई और विकेट पर चिपक गई।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 31 गेंदों पर 27 रन हासिल किए। उसके बाद वह आउट हुए हैं। ऐसे में लोगों के मन में रोहित शर्मा के लिए काफी घृणा उत्पन्न हो गई है और वह सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के लिए मीम्स पोस्ट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

विराट कोहली भी जल्द लौटे पवेलियन

अगर विराट कोहली के बारे में बात की जाए तो ऐसा ही कुछ विराट कोहली के साथ भी हुआ। विराट कोहली भी 11वें ओवर की चौथी गेंद पर दमदार शॉट मारे। उनकी मारी हुई गेंद हवा में ऊपर दौड़ी और इसी दौरान बांग्लादेश के कप्तान लिटोन दास ने भागकर एक हाथ से उस गेंद को पकड़ लिया। जैसे ही विराट कोहली ने उनके द्वारा पकड़े हुए इस कैच को देखा, तो वह चकित रह गए।

इसे भी पढ़ें-Sanju Samson के अलावा इन खिलाड़ियों के साथ हो रही नाइंसाफी, शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी नहीं मिल रहे मौके