IND vs NZ: बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रद्द हो गया। हैमिल्टन के मैदान में तीसरे वनडे में सुबह से ही बारिश चालू हो गई थी, जिसकी वजह से 12.5 ओवर तक की मैच हुआ।
ऐसे में ये बोलना बहुत ही कठिन होगा कि शिखर धवन और वीवीएस लक्ष्मण आखिरी वनडे मैच के लिए कोई बदलाव करने वाले हैं। ऐसा इस वजह से क्योंकि पहले मैच के बाद जो दूसरे मैच के लिए बदलाव किए गए उस कंबीनेशन को पूरा मैच खेलने को नहीं मिल पाया।
अब एक बार फिर से तीसरे मैच के लिए वही फ्लेइंग 11 खेलती हुई दिखाई दे सकती है। संजू सैमसन को एक बार फिर से बेंच पर बैठे देखा जाएगा। इसमें देखने वाली बात यह होगी कि अगली बार किस चीज में उन्हें मौका दिया जाएगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव,दीपक चहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
बारिश ने डाली अड़चन
बारिश की वजह से मैदान गीला हो गया, जिस कारण से मैच में टॉस देरी से किया गया। 4.5 ओवर खेलने के बाद फिर वापस बारिश होने लगी, फिर से मैच शुरू हुआ, तो दोनों पारियों में 21 ओवर काट दिए गए थे। 12.5 ओवर का खेल होने के बाद बारिश फिर से आ गई और मैच रद्द कर दिया गया।
बारिश के बाद जब खेल चालू हुआ तो 50 ओवर की बजाय 29 ओवर का मैच किया गया है। ऐसे में दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए और कप्तान धवन इसी प्रयास में आउट हो गए।
10 गेंद में धवन ने 3 रन हासिल किए, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने गिल के साथ मिलकर बढ़िया साझेदारी की। दोनों ने 12.5 ओवर में भारत का स्कोर 89 रन तक किया, लेकिन इसके बाद बारिश चालू हो गई और अंपायरों ने मैच को रद्द किया।
इस मैच में शुभमन गिल ने 42 गेंदों में 45 रन बनाएं, तो वही सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर 34 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र विकेट हेनरी ने लिया था। अब वनडे फार्मेट में अगला और आखिरी मैच में बुधवार को होगा।
Read More-‘हम संजू को नहीं खिला सकते…’ शिखर धवन ने बताया, आखिर क्यों किया गया सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर