IND vs NZ: कल टीम में नजर आएंगे संजू सैमसन या नहीं, सारी शंकाएं हो गई दूर

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। ज्ञात हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में संजू का प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला था लेकिन दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन ने उनको नजरअंदाज करके प्लेइंग इलेवन से आउट कर दिया। धवन के इस फैसले से फैंस को काफी नाराजगी थी। ऐसे में 30 नवंबर को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में संजू खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं, इस बारे में आइए चर्चा करते हैं।

संजू को मिलेगा मौका या रहेंगे बाहर

असल में, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही तीनों मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है, ज्ञात हो कि वनडे में भारत को 7 विकेट से हार देखनी पड़ी, तो वहीं दूसरे वनडे मैच को बारिश की वजह से रोकना पड़ गया असल में, भारतीय टीम के कैप्टन शिखर धवन ने दूसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए। जिसमें संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया, वहीं उनके स्थान पर दीपक हुड्डा को जगह दी।

बुधवार को होगा मैच

तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम क्राइस्टचर्च पहुंच चुकी है। ज्ञात हो कि कल यानी कि 30 नवंबर को भी टीम इंडिया का तीसरा वनडे मुकाबला हॅगले ओव्हल स्टेडियम में होगा, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिलेगा या नहीं इस बात पर अभी चर्चा हो रही है।

यह कयास लगाए जा रहे हैं कि संजू को तीसरे वनडे मैच में भी नजरअंदाज कर दिया जाएगा, क्योंकि दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन ने कहा था कि संजू को प्लेइंग इलेवन के लिए बाहर रखा गया, क्योंकि भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में छठे गेंदबाज की कमी खल रही थी इसलिए टीम मैनेजमेंट ने पिछली गलती को दोहराते हुए भारतीय टीम में दीपक हुड्डा को शामिल किया।

संजू का करियर

वैसे बता दें कि संजू इस समय अच्छी फार्म में हैं, लेकिन सिलेक्टर्स उनको उतने मौके नहीं दिए, जितने देने चाहिए थे। संजू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैचों में 38 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली थी उनकी यह पारी बहुत अहम थी। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन उन्हें प्रदर्शन के बाद भी लगातार अनदेखा किया गया।

इसे भी पढ़ें-रमीज राजा पर फूटा दानिश कनेरिया का गुस्सा, बोले- ‘PCB में इतनी हिम्मत नहीं, जो भारत से पंगे ले…’