बीतें दिनों पाक और इंग्लैंड (Pak Vs Eng) के बीच में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच खेला गया। ये मुकाबला पाक के रावलपिंडी मैदान में हुआ। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पाक टीम को 74 रनों के बड़े अंतराल से हार का मुंह दिखाया। इसी के साथ सीरीज में 0-1 से बढ़त पा ली है। अब इंग्लिश टीम को इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (World Test Championship Points Table) पर काफी लाभ भी पहुंचा है।

ज्ञात हो कि पाक और इंग्लैंड के इस मैच में टॉस इंग्लिश टीम ने जीता और पहले बल्ला उठाया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन हासिल किए जिसके बाद पाक की टीम ने 579 रन हासिल किए। अगर दूसरी पारी के बात की जाए तो 7 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 264 रन बनाए। इसके जवाब में पाक की टीम 268 रन ही बनाए।

टीम इंडिया को मिला लाभ

असल में, पाक और इंग्लैंड (Pak Vs Eng) के बीच इस पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने 74 रनों से पाक को हराया। इससे भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर काफी फायदा हुआ है। पाक के मैच हार जाने से उनका जीत का प्रतिशत 51.85% से कम होकर 46.67 % हो गया।

तो वहीं, अब भारत की टीम अंक तालिका में पाकिस्तान टीम से आगे है। ऐसे में भारत के लिए ये एक गुड न्यूज ही है। फिलहाल अभी भी पाक टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में है। बता दें, आईसीसी ने ऐलान भी कर दिया है कि 7 से 11 जून के बीच ओवल में WTC का फाइनल खेला जायेगा। जिसमे एक दिन रिजर्व डे का भी रखा गया है.

ऑस्ट्रेलिया है सबसे आगे

ज्ञात है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर सबसे आगे है, इसमें जीत का प्रतिशत 72.73 है, वहीं, दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका जीत प्रतिशत 60 के साथ है। श्रीलंका की टीम तीसरे नंबर पर 53.33 प्रतिशत जीत के साथ स्थिर है जबकि भारत चौथे पर है। पाक टीम पांचवें नंबर पर है।

फाइनल की रेस से इंग्लैंड की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है इसका कारण है इस सीरीज से पहले तक इंग्लिश टीम का विनिंग पर्सेंटेज 38.60 का होना, पर अब ये बढ़ गया है और 41.67 हो गया है। अंक तालिका में ये टीम 7 वें नंबर पर है। तो छठे नंबर पर वेस्टइंडीज है, तो न्यूजीलैंड 8वें नंबर पर और बांग्लादेश की टीम 9वें नंबर पर है।

इसे भी पड़ें-शिखर धवन की जगह इस खिलाड़ी को दूसरे वनडे में मौका दे सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *