भारतीय खिलाड़ी : भारत में कई ऐसे क्रिकेटर हुए जो घरेलू क्रिकेट खेले लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुँच पाए।इनमें कई ऐसे क्रिकेटर हुए जिन्होंने दूसरे देशों का रुख कर लिया। तो वहीं कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हैं जो हैं तो भारतीय लेकिन पैदा दूसरे देश में हुए और वहीं से क्रिकेट खेले।

आज हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।जो भारत से ताल्लुक रखता है। जिसके परिवार का नाता भारत से हैं लेकिन अब वो पूरी तरह से विदेशी है और जल्द ही विदेशी जर्सी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए भी दिख सकता है।

भारतीय खिलाड़ी तनवीर संघा अब ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में दिखेंगे

21 साल के ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर तनवीर संघा मूल रूप से भारतीय हैं। तनवीर संघा (Tanveer Sangha) के पिता पंजाब के जालंधर में रहते थे। तनवीर के पिता जोगा सिंह सांघा साल 1997 में स्टूडेंट वीजा पर भारत से ऑस्ट्रेलिया आए थे। तनवीर संघा के पिता ने शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में खेती की और फिर टैक्सी चलाई। तनवीर की मां उपनीत एकाउंटेंट हैं।

साल 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में तनवीर संघा (Tanveer Sangha) का सिलेक्शन हुआ था। हालांकि उन्हें उस सीरीज के दौरान प्लेइंग XI में खेलने का मौका नहीं मिला था। तनवीर संघा बिग बैश लीग में सिडनी थन्डर के लिए खेलते हैं। पिछले सीजन वो पीठ की चोट के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

घरेलू क्रिकेट में हैं शानदार रिकॉर्ड

21 साल के लेग स्पिनर तनवीर संघा ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अबतक कुल 8 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं जिसमें 37 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 5 T20 मुकाबलों में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। वहीं बिग बैश लीग में उन्होंने अबतक 27 मुकाबले खेले हैं जिनमें 7.52 की ईकानमी से गेंदबाजी करते हुए 37 विकेट चटकाए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *