एशिया कप: भारतीय टीम को अगले महीने यानी जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जबकि वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चुनाव पहले ही हो चूका हो। वहीं, अगस्त के महीने में 31 तारीख से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत हो रही है जबकि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, एशिया कप के लिए बीसीसीआई बहुत जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है और ऐसा माना जा रहा है कि, एशिया कप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
हार्दिक पांड्या हो सकते हैं एशिया कप में कप्तान!
एशिया कप के मात्र 4 मैच ही पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने हैं। वहीं, एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगस्त के महीने में हो सकता है जिसमें इस बार टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है।
क्योंकि, अब हार्दिक पांड्या वनडे टीम के भी उपकप्तान बन चुके हैं और अगर रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो हार्दिक पांड्या ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। जबकि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है जिसके चलते उन्हें एशिया कप में उपकप्तानी दी जा सकती है।
विराट और रोहित को दिया जा सकता है आराम!
एशिया कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलनी है और उसके तुरंत बाद वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। जिसके चलते टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को एशिया कप में आराम दिया जा सकता है। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों की जगह यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। क्योंकि, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं और ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप में इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, केएल राहुल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।