India's B team announced for T20 series against West Indies, Sanju Samson captain, first foreign tour of 10 players

संजू सैमसन: भारतीय टीम जुलाई और अगस्त के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी और जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20I मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसके लिए टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान पहले ही हो चूका है जबकि टी20 की टीम का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है।

आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर एक युवा टीम का ऐलान किया जा सकता है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी संजू सैमसन (Sanju Samson) को मिल सकती है।

संजू सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ करेंगे टीम की कप्तानी!

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिलते हैं और उनके साथ बीसीसीआई भी अन्याय करते हुए दिखी है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के टीम इंडिया की कप्तानी संजू सैमसन को मिल सकती है। क्योंकि, संजू सैमसन के पास टी20 में कप्तानी करने का अनुभव है और संजू आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह संजू सैमसन को कप्तान बनाया जा सकता है।

10 खिलाड़ियों कर सकते हैं पहली बार विदेशी दौरा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। वहीं, आईपीएल 2023 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि, टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिसमें प्रभसिमरन सिंह , तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, सुयश शर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर और आकाश मधवाल पहली बार विदेश टूर करेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

टीम इंडिया: संजू सैमसन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर और आकाश मधवाल।