पृथ्वी शॉ: टीम इंडिया जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है जहां टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चूका है। वहीं, टी20 सीरीज के लिए जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है। जबकि अगस्त के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए बहुत जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर सकती है।
वहीं, आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की सी टीम को सीरीज खेलने के लिए भेजा जा सकता है। आपको बता दें कि, आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को दी जा सकती है।
पृथ्वी शॉ को बनाया जा सकता है कप्तान
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अगस्त के महीने में टी20 सीरीज खेल सकती है जबकि अगस्त के अंत में टीम इंडिया को एशिया कप 2023 भी खेलना है जिसके चलते बीसीसीआई आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की एक युवा टीम चुन सकती है। जिस टीम की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कर सकते हैं। क्योंकि, पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर 19 टीम वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी करने को मिल सकती है।
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए में युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि, आईपीएल में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा था जबकि मुंबई इंडियंस में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा को टीम में शामिल किया जा सकता है।
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया: पृथ्वी शॉ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, वेंकटश अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, नेहाल वढेरा, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, सुयश शर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर और आकाश मधवाल।