भारतीय क्रिकेट टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करना है, इस दौरे के दौरान टीम दो टेस्ट तीन वनडे और तीन टी-20 की सीरीज खेलेगी. WTC फाइनल हारने के बाद पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम मैदान पर कोई मैच खेलने उतरेगी. इस दौरे पर टीम का ज्यादातर फोकस वनडे पर होगा, क्योंकि इस साल 5 अक्टूबर से भारत में ही विश्व कप का आयोजन होगा.
वेस्टइंडीज वनडे में कई युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है, क्योंकि विश्व कप 2023 से पहले BCCI कई युवा खिलाड़ियों को अजमाना चाहेगी.
भारतीय टीम वनडे में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने के इरादे से कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकती है, इससे ना सिर्फ भविष्य की टीम खड़ी होगी, बल्कि विश्वकप में भारत के पास अच्छा बैकअप तैयार रहेगा.
रिंकू-यशस्वी सहित 6 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मिलेगा मौका
आईपीएल में शानदार फॉर्म में रहे युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, उन्हें रोहित शर्मा के स्थान पर वेस्टइंडीज के खिलाया जाएगा.
वहीं मध्यक्रम में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा के पास भी डेब्यू करने का मौका होगा और बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी वनडे क्रिकेट में मौका मिल सकता है. वहीं IPL में शानदार तेज गेंदबाजी करने वाले आकाश माधवाल और यश ठाकुर को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
यहाँ देखें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जैसवाल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, यह ठाकुर, आकाश माधवाल