Interesting IPL facts in hindi : आईपीएल भारत के लोगो के लिए एक त्यौहार की तरह है. इस लीग का मजा हर वर्ग के लोग उठाते हैं. भारत के साथ-साथ अन्य देशों से भी आईपीएल को बहुत प्यार मिलता है. आईपीएल की शुरूआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक कुल 12 सीजन खेले जा चुके हैं. अब तक इस लीग के सभी सीजन काफी कामयाब रहे हैं.
आज हम आपकों आईपीएल अपने इस लेख में आईपीएल के 50 रोचक तथ्य (Interesting IPL facts) बताने जा रहे हैं. शायद अब तक आप इन दिलचस्प रोचक तथ्य से अंजान होंगे.
यह भी पढ़े : WWE का इतिहास, रोचक तथ्य और भी महत्वपूर्ण जानकारियां | WWE news in hindi
आइये डालते हैं आईपीएल के 50 रोचक तथ्य (Interesting IPL facts) पर एक नजर :
1. बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को स्टार्ट करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही इस लीग को शुरू कर दिया गया था.
2. आईपीएल के मास्टर माइंड ललित मोदी थे. इसलिए आईपीएल के शुरूआती 2 सीजन यह इस लीग के कमिश्नर भी थे. हालांकि बाद में फिर इनमे भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप लगे थे, जिसके चलते बीसीसीआई ने इन्हें सस्पेंड कर दिया था.
3. आईपीएल से पहले देश में आईसीएल (इंडियंस क्रिकेट लीग) खेला जाता था. इससे भी आईपीएल का कुछ आइडीया बीसीसीआई को आया था.
4. आईपीएल का पहला मैच साल 18 अप्रैल 2018 को खेला गया था. यह मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और आरसीबी के बीच हुआ था. इस मैच को कोलकाता ने जीता था.
5. आईपीएल की पहली बॉल प्रवीण कुमार ने कराई थी और उस गेंद का सामना सौरव गांगुली ने किया था.
6. आईपीएल का पहला चौका कोलकता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम ने लगाया था.
7. आईपीएल का पहला छक्का भी ब्रेंडन मैक्कुलम ने ही लगाया था.
8. आईपीएल का पहला विकेट जहीर खान ने लिया था. उन्होंने सौरव गांगुली को आउट किया था.
9. आईपीएल का पहला कैच जैक कैलिस ने किया था. जहीर खान की गेंद पर उन्होंने सौरव गांगुली का कैच किया था.
10. डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लॉयन्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरर्जेंट एक समय में आईपीएल की टीमें हुआ करती थी, लेकिन अब ये टीमें आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं.
11. आईपीएल में किसी भी पाकिस्तान के प्लेयर्स को हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है. हालांकि जिस वक्त आईपीएल स्टार्ट हुआ था, उस समय कई टीमों में पाकिस्तान के प्लेयर्स हुआ करते थे. लेकिन बाद में इस देश के प्लेयर्स को आईपीएल में लेने पर बैन लगा दिया गया था.
12. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के नामा भी एक बहुत रोचक अपने नाम है. दरअसल कुंबले एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्हें फाइनल में अपनी हारने के बाद भी मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला है. इन्हें यह साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ फाइनल में हारने के बाद भी मैन ऑफ द मैच मिला था.
13. मनीष पांडे और रॉबिन उथप्पा के नाम भी एक बहुत दिलचस्प रिकॉर्ड है. ये दोनों खिलाड़ी पहले 10 सीजन में हर बार साथ ही एक ही टीम में खेले है. इस दौरान इन्होने मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पुणे वरियर्स और केकेआर के लिए खेला.
14. ब्रेंडन मैक्कुलम आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे.
15. मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे.
16. विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में कुल 4 शतक बना डाले थे. किसी भी सीजन में एक खिलाड़ी द्वारा बनाए गए यह सबसे ज्यादा शतक हैं.
17. रजत भाटिया ऐसे एक खिलाड़ी हैं जो पहले दस सत्रों के लिए आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. ये सबसे ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेले है.
18. आईपीएल इतिहास में पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने एकमात्र गेंद फेंकी थी और उस पर उन्हें विकेट भी मिल गयी थी.
19. चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसने अपना कप्तान अब तक नहीं बदला हैं.
20. 2015 के आईपीएल मैच में अंपायर ने कीरन पोलार्ड को शांत रहने को कहा, तो कीरन पोलार्ड अपने मुंह पर टेप बांधकर आ गए थे.
21. 2013 के आईपीएल में डेल स्टेन ने 212 डॉट बॉल फेंक कर एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेकने का रिकॉर्ड बनाया था.
22. सबसे अधिक जीत का प्रतिशत चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है. उसने अब तक 165 में से 100 मैच जीते हैं और उसका जीत प्रतिशत कुल 61.28 का है.
23. आईपीएल में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है. उन्होंने आईपीएल में 187 मैचों में 107 जीत दर्ज की है.
24. आईपीएल में सबसे कम जीत प्रतिशत पुणे वरियर्स इंडिया का रहा है, जो अपने 46 में से सिर्फ 12 मैच ही जीत पाई थी और उसका जीत प्रतिशत मात्र 26.66 का है.
25. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है. दिल्ली की टीम अब तक 177 में से 97 मैच हार चुकी है.
26. साल 2019 के आईपीएल से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपना नाम बदल दिया है और अब उसे दिल्ली कैपिटल्स के नाम से पहचाना जाता है.
27. आईपीएल में सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी ही अब तक प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बन पाए हैं और यह 2 खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली है.
28. अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ एस श्रीसंत को 2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और तीनों को ही आईपीएल से बैन कर दिया गया था.
29. ज़हीर खान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने आईपीएल का पहले और 500वां मैच खेला है.
30. आईपीएल की कीमत 5500 मिलियन डॉलर है और स्टार इंडिया ने बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट को पांच सालों तक इसके ग्लोबल मीडिया राइट्स जैसे डिजिटल या टेलीविज़न राइट्स के लिए 16,347.5 करोड़ रूपए देने की डील की है.
31. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं, जिनके नाम 5412 रन हैं.
32. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं, जिनके नाम 170 विकेट हैं.
33. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं. जिन्होंने कुल 326 छक्के लगाए हैं.
34. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन ने लगाए हैं. जिन्होंने कुल 524 चौके लगाए हैं.
35. आईपीएल में अब तक कुल सबसे ज्यादा डॉट बॉल हरभजन सिंह ने कराई है, ये अब तक 1249 डॉट गेंद करा चुके हैं.
यह भी पढ़े : https://cricketdukan.com/most-dismissals-in-international-cricket/
36. आईपीएल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वालों में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट आंद्रे रसेल का हैं, जो 186.41 के स्ट्राइक रेट से आईपीएल में बल्लेबाजी करते हैं.
37. आईपीएल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 175 रन की पारी आईपीएल में खेली हुई है.
38. आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अल्जारी जोशेफ़ के नाम है, जिन्होंने मात्र 12 रन देकर आईपीएल में 6 विकेट हासिल किये हुए हैं.
39. आईपीएल में 50 से ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत कगिसो रबाडा का है, जो 17.93 रन खर्च करने के बाद विकेट हासिल कर लेते हैं.
40. आईपीएल में 50 से ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छा इकॉनामी रेट राशिद खान का है. वह आईपीएल में 6.55 की इकॉनामी रेट से रन खर्च करते हैं.
41. आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. जिन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वरियर्स के खिलाफ मात्र 30 गेंदों पर शतक बना डाला था.
42. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात्र 14 गेंदों पर अर्धशतक बना डाला था.
43. डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कुल 3 बार आईपीएल में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं. साल 2014, 2017 और 2019 में उन्होंने ऑरेंज कैप जीती हुई है.
44. आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो लगातार 2 बार पर्पल कैप जेट चुके हैं. उन्होंने 2016 और 2017 में लगातार 2 बार पर्पल कैप जीती थी.
45. शेन वाटसन, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल आईपीएल में 2 बार मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीत चुके हैं.
46. क्रिस गेल आईपीएल में लगातार 2 साल ऑरेंज कैप जीत चुके हैं. उन्हें साल 2011 और साल 2012 में लगातार ऑरेंज कैप मिली थी.
47. आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था.
48. आईपीएल अब तक सबसे ज्यादा बार मुंबई इंडियंस ने जीता है. मुंबई इंडियंस की टीम कुल 8 बार आईपीएल की चैंपियन टीम बन गई है.
49. नीलामी प्रकिया से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह रहे हैं, जिन्हें 2015 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ की कीमत में खरीदा था.
50. रिटेन किया गए खिलाड़ियों में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली है, जिन्हें आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2018 में कुल 17 करोड़ की मोटी रकम में रिटेन किया था.