Sachhi Khabars
  • Cricket
  • Entertainment
  • WWE
  • Mobile Gaming
  • Politics
No Result
View All Result
  • Cricket
  • Entertainment
  • WWE
  • Mobile Gaming
  • Politics
No Result
View All Result
Sachhi Khabars
No Result
View All Result
Home Cricket

आईपीएल के 50 रोचक तथ्य | Interesting IPL facts in hindi

News Desk by News Desk
August 22, 2020
in Cricket
0
आईपीएल के 50 रोचक तथ्य | Interesting IPL facts in hindi
5
SHARES
547
VIEWS
Share on FacebookShare on Twitter

आईपीएल के 50 रोचक तथ्य | Interesting IPL facts in hindi

 Interesting IPL facts in hindi
आईपीएल | IPL

Interesting IPL facts in hindi : आईपीएल भारत के लोगो के लिए एक त्यौहार की तरह है. इस लीग का मजा हर वर्ग के लोग उठाते हैं. भारत के साथ-साथ अन्य देशों से भी आईपीएल को बहुत प्यार मिलता है. आईपीएल की शुरूआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक कुल 12 सीजन खेले जा चुके हैं. अब तक इस लीग के सभी सीजन काफी कामयाब रहे हैं.

आज हम आपकों आईपीएल अपने इस लेख में आईपीएल के 50 रोचक तथ्य (Interesting IPL facts) बताने जा रहे हैं. शायद अब तक आप इन दिलचस्प रोचक तथ्य से अंजान होंगे.

दोस्तों ये हमारी आईपीएल 2020 स्पेशल सीरीज का 7वां वीडियो है. अगर आपने अब तक के 6 वीडियो नहीं देखें हैं, तो आप उन्हें डिस्क्रिप्शन में जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़े : आईपीएल के वो 3 रिकॉर्ड, जो शायद ही तोड़ पायेगे विराट कोहली

आइये डालते हैं आईपीएल के 50 रोचक तथ्य (Interesting IPL facts) पर एक नजर :

1. बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को स्टार्ट करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही इस लीग को शुरू कर दिया गया था.

2. आईपीएल के मास्टर माइंड ललित मोदी थे. इसलिए आईपीएल के शुरूआती 2 सीजन यह इस लीग के कमिश्नर भी थे. हालांकि बाद में फिर इनमे भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप लगे थे, जिसके चलते बीसीसीआई ने इन्हें सस्पेंड कर दिया था.

3. आईपीएल से पहले देश में आईसीएल (इंडियंस क्रिकेट लीग) खेला जाता था. इससे भी आईपीएल का कुछ आइडीया बीसीसीआई को आया था.

4. आईपीएल का पहला मैच साल 18 अप्रैल 2018 को खेला गया था. यह मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और आरसीबी के बीच हुआ था. इस मैच को कोलकाता ने जीता था.

यह भी पढ़े : इन पांच गेंदबाजों ने किये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल

5. आईपीएल की पहली बॉल प्रवीण कुमार ने कराई थी और उस गेंद का सामना सौरव गांगुली ने किया था.

6. आईपीएल का पहला चौका कोलकता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम ने लगाया था.

7. आईपीएल का पहला छक्का भी ब्रेंडन मैक्कुलम ने ही लगाया था.

 Interesting IPL facts in hindi
ब्रेंडन मैक्कुलम

8. आईपीएल का पहला विकेट जहीर खान ने लिया था. उन्होंने सौरव गांगुली को आउट किया था.

9. आईपीएल का पहला कैच जैक कैलिस ने किया था. जहीर खान की गेंद पर उन्होंने सौरव गांगुली का कैच किया था.

(Interesting IPL facts)

10. डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लॉयन्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरर्जेंट एक समय में आईपीएल की टीमें हुआ करती थी, लेकिन अब ये टीमें आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं.

11. आईपीएल में किसी भी पाकिस्तान के प्लेयर्स को हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है. हालांकि जिस वक्त आईपीएल स्टार्ट हुआ था, उस समय कई टीमों में पाकिस्तान के प्लेयर्स हुआ करते थे. लेकिन बाद में इस देश के प्लेयर्स को आईपीएल में लेने पर बैन लगा दिया गया था.

12. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के नामा भी एक बहुत रोचक अपने नाम है. दरअसल कुंबले एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्हें फाइनल में अपनी हारने के बाद भी मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला है. इन्हें यह साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ फाइनल में हारने के बाद भी मैन ऑफ द मैच मिला था.

13. मनीष पांडे और रॉबिन उथप्पा के नाम भी एक बहुत दिलचस्प रिकॉर्ड है. ये दोनों खिलाड़ी पहले 10 सीजन में हर बार साथ ही एक ही टीम में खेले है. इस दौरान इन्होने मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पुणे वरियर्स और केकेआर के लिए खेला.

14. ब्रेंडन मैक्कुलम आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे.

15. मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे.

16. विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में कुल 4 शतक बना डाले थे. किसी भी सीजन में एक खिलाड़ी द्वारा बनाए गए यह सबसे ज्यादा शतक हैं.

 Interesting IPL facts in hindi
विराट कोहली

17. रजत भाटिया ऐसे एक खिलाड़ी हैं जो पहले दस सत्रों के लिए आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. ये सबसे ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेले है.

18. आईपीएल इतिहास में पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने एकमात्र गेंद फेंकी थी और उस पर उन्हें विकेट भी मिल गयी थी.

19. चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसने अपना कप्तान अब तक नहीं बदला हैं.

20. 2015 के आईपीएल मैच में अंपायर ने कीरन पोलार्ड को शांत रहने को कहा, तो कीरन पोलार्ड अपने मुंह पर टेप बांधकर आ गए थे.

(Interesting IPL facts)

21. 2013 के आईपीएल में डेल स्टेन ने 212 डॉट बॉल फेंक कर एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेकने का रिकॉर्ड बनाया था.

22. सबसे अधिक जीत का प्रतिशत चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है. उसने अब तक 165 में से 100 मैच जीते हैं और उसका जीत प्रतिशत कुल 61.28 का है.

यह भी पढ़े : पांच बल्लेबाज जिन्होंने बनाये हुए हैं आईपीएल में सबसे अधिक रन

23. आईपीएल में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है. उन्होंने आईपीएल में 187 मैचों में 107 जीत दर्ज की है.

 Interesting IPL facts in hindi
मुंबई इंडियंस

24. आईपीएल में सबसे कम जीत प्रतिशत पुणे वरियर्स इंडिया का रहा है, जो अपने 46 में से सिर्फ 12 मैच ही जीत पाई थी और उसका जीत प्रतिशत मात्र 26.66 का है.

25. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है. दिल्ली की टीम अब तक 177 में से 97 मैच हार चुकी है.

26. साल 2019 के आईपीएल से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपना नाम बदल दिया है और अब उसे दिल्ली कैपिटल्स के नाम से पहचाना जाता है.

27. आईपीएल में सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी ही अब तक प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बन पाए हैं और यह 2 खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली है.

28. अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ एस श्रीसंत को 2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और तीनों को ही आईपीएल से बैन कर दिया गया था.

29. ज़हीर खान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने आईपीएल का पहले और 500वां मैच खेला है.

30. आईपीएल की कीमत 5500 मिलियन डॉलर है और स्टार इंडिया ने बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट को पांच सालों तक इसके ग्लोबल मीडिया राइट्स जैसे डिजिटल या टेलीविज़न राइट्स के लिए 16,347.5 करोड़ रूपए देने की डील की है.

(Interesting IPL facts)

31. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं, जिनके नाम 5412 रन हैं.

32. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं, जिनके नाम 170 विकेट हैं.

 Interesting IPL facts in hindi
लसिथ मलिंगा

33. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं. जिन्होंने कुल 326 छक्के लगाए हैं.

34. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन ने लगाए हैं. जिन्होंने कुल 524 चौके लगाए हैं.

35. आईपीएल में अब तक कुल सबसे ज्यादा डॉट बॉल हरभजन सिंह ने कराई है, ये अब तक 1249 डॉट गेंद करा चुके हैं.

36. आईपीएल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वालों में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट आंद्रे रसेल का हैं, जो 186.41 के स्ट्राइक रेट से आईपीएल में बल्लेबाजी करते हैं.

37. आईपीएल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 175 रन की पारी आईपीएल में खेली हुई है.

यह भी पढ़े : 199 और 299 रनों पर नाबाद लौटने वाले क्रिकेट जगत के 3 अनलकी खिलाड़ी

38. आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अल्जारी जोशेफ़ के नाम है, जिन्होंने मात्र 12 रन देकर आईपीएल में 6 विकेट हासिल किये हुए हैं.

39. आईपीएल में 50 से ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत कगिसो रबाडा का है, जो 17.93 रन खर्च करने के बाद विकेट हासिल कर लेते हैं.

40. आईपीएल में 50 से ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छा इकॉनामी रेट राशिद खान का है. वह आईपीएल में 6.55 की इकॉनामी रेट से रन खर्च करते हैं.

 Interesting IPL facts in hindi

(Interesting IPL facts)

41. आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. जिन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वरियर्स के खिलाफ मात्र 30 गेंदों पर शतक बना डाला था.

42. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात्र 14 गेंदों पर अर्धशतक बना डाला था.

43. डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कुल 3 बार आईपीएल में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं. साल 2014, 2017 और 2019 में उन्होंने ऑरेंज कैप जीती हुई है.

44. आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो लगातार 2 बार पर्पल कैप जेट चुके हैं. उन्होंने 2016 और 2017 में लगातार 2 बार पर्पल कैप जीती थी.

45. शेन वाटसन, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल आईपीएल में 2 बार मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीत चुके हैं.

46. क्रिस गेल आईपीएल में लगातार 2 साल ऑरेंज कैप जीत चुके हैं. उन्हें साल 2011 और साल 2012 में लगातार ऑरेंज कैप मिली थी.

47. आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था.

 Interesting IPL facts in hindi
आईपीएल का इतिहास | History of IPL

48. आईपीएल अब तक सबसे ज्यादा बार मुंबई इंडियंस ने जीता है. मुंबई इंडियंस की टीम कुल 8 बार आईपीएल की चैंपियन टीम बन गई है.

49. नीलामी प्रकिया से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह रहे हैं, जिन्हें 2015 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ की कीमत में खरीदा था.

50. रिटेन किया गए खिलाड़ियों में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली है, जिन्हें आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2018 में कुल 17 करोड़ की मोटी रकम में रिटेन किया था.

यह भी पढ़े : https://english.sachhikhabars.com/blog/2019/12/18/3-indian-cricketers-can-score-triple-hundred/

Tags: amazing facts about iplImportant information of IPLinteresting facts about iplinteresting facts about ipl 2020Interesting facts of IPLipl amazing facts in hindiipl interesting factsipl unknown factspl fun facts in hindiआईपीएलआईपीएल की महत्वपूर्ण जानकारियांआईपीएल के रोचक तथ्य
Previous Post

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप-10 गेदबाज | Most wickets in IPL hindi | IPL me sabse jyada wickets lene wale khiladi

Next Post

एंड टीवी के सुपरहिट शो ‘भाभी जी घर पर है’ सीरियल’ के सभी कलाकारों का जीवन परिचय | ‘Bhabhi Ji Ghar Par Hai’ cast real name

News Desk

News Desk

Next Post
भाभी जी घर पर है

एंड टीवी के सुपरहिट शो 'भाभी जी घर पर है' सीरियल' के सभी कलाकारों का जीवन परिचय | 'Bhabhi Ji Ghar Par Hai' cast real name

  • बॉलीवुड की इन खूबसूरत हसीनाओं की हमशक्लों ने मचा रखी हैं टिकटॉक में धूम, देखे इनकी तस्वीरें

    ये रिश्ता क्या कहलाता है के सभी कलाकारों का असली नाम | yeh rishta kya kehlata hai serial

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी का जीवन परिचय | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah babita ji biography

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • एंड टीवी के सुपरहिट शो ‘भाभी जी घर पर है’ सीरियल’ के सभी कलाकारों का जीवन परिचय | ‘Bhabhi Ji Ghar Par Hai’ cast real name

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • ये हैं टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों का असली नाम

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • आईपीएल के 50 रोचक तथ्य | Interesting IPL facts in hindi

    5 shares
    Share 5 Tweet 0
Sachhi Khabars

हमारा एकमात्र लक्ष्य आपके पास तक सच्ची खबर पहुंचाने का है. www.sachhikhabars.com भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिन्दी समाचार वेबसाइट हैं.

Follow us:

Browse by Category

  • Cricket
  • Entertainment
  • Politics
  • WWE

Recent News

बिल गोल्डबर्ग ( Bill Goldberg )

बिल गोल्डबर्ग ( Bill Goldberg )

December 7, 2020
ब्रॉक लैसनर ( brock lesnar )

ब्रॉक लैसनर ( brock lesnar )

December 7, 2020
  • Privacy Policy
  • Contact Us
  • About Us

Copyright © 2021 Sachhi Khabars

No Result
View All Result
  • Cricket
  • Entertainment
  • WWE
  • Mobile Gaming
  • Politics

Copyright © 2021 Sachhi Khabars