गोली : तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल बहुत लम्बे समय से दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहा है. इस सीरियल के सभी करेक्टर अपने नाम और काम से काफी पसंद किये जाते हैं. जिनकी एक्टिंग की दुनिया दीवानी है. वैसे तो सभी करेक्टरों को बच्चे, बूढ़े और जवान सभी वर्ग के लोग पसंद करते हैं.
लेकिन सबसे ज्यादा बच्चों को टप्पू सेना पसंद हैं. जो खूब मस्ती करती हैं. हर तीज-त्यौहार को अपने परिवार और सभी की फैमिली के साथ एक होकर सेलिब्रेट करती हैं. टप्पू सेना में कई मेम्बर हैं. जिनमे से टप्पू, गोगी, सोनू और पिंकू टप्पू इन सभी का लीडर है. जिनकी एक्टिंग के लोग कायल हैं. ऐसा ही एक करेक्टर गोली का है.
यह भी पढ़े : 29 जून के रॉ की वो 2 बातें, जो WWE ने इशारो-इशारो में बताई
गोली का इस सीरियल में करेक्टर
इस सीरियल में गोली का पूरा नाम गोली हंसराज हाथी है. जो डॉक्टर हाथी और कोमल हाथी के बेटे है. गोली एक बहुत ही नटखट और खाने में खासुर है. जो पढ़ाई में बहुत ही अच्छा है. ये सोसायटी के सभी बच्चों के साथ बचपन से ही घुलमिलकर रहना पसंद करता है.
गोली जब बहुत ही छोटा था. तब से लेकर आज नौजवान युवा हो जाने पर भी टप्पू सेना का मेम्बर औरदोस्त है. इनकी दोस्ती की सभी लोग मिशाल देते हैं. ये सभी लोग सोसायटी के बहुत ही होनहार और अपने से बढ़ो की इज्जत करने वाले युवाओ में से एक हैं. इनकी एक्टिंग को दर्शक बहुत ही पसंद करते है.
गोली का असली नाम और जीवन परिचय
गोली का करेक्टर करने वाले इस युवा का असली नाम कुश साह है. जिनका जन्म 31 जुलाई 1997 को मुंबई में हुआ था. इन्होंने फातिमा हाई स्कूल मुंबई, महाराष्ट्र से अपनी शुरूआती शिक्षा प्राप्त की थी.
स्कूली शिक्षा के बाद वर्तमान में कुश उषा परवीन गाँधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन कर रहे है. इनके परिवार में इनके पिता, माता , भाई और बहन है. इनके पिता का नाम हिमांशु साह है.
कुश को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. इन्होंने कई टीवी सीरियलों और शोर्ट फिल्मों में काम किया है. 2008 से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में गोली के किरदार के लिए वर्तमान समय में भी कार्यरत है.
गोली से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बाते
1 कुश को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत ही पसंद है. कई जगहों में घूमना-और फिरना बहुत ही पसंद है. खाली समय में म्यूजिक सुनना भी इन्हें बहुत ही पसंद है.
2 गोली को कुत्तो से बहुत ही प्यार है. ये आबारा और चोट लगे कुत्तों की बहुत ही सेवा करते है.
3 इस सीरियल में गोली के करेक्टर के किये इनका वजन और लुक बहुत ही सटीक बैठा था. जैसे कि डॉक्टर हाथी और कोमल हाथी है. बिल्कुल उनके साइज और दिखने के बिल्कुल मेल खाते थे. कई लोग इस सीरियल में बने इनके माता-पिता को ही इनका रियल पेरेंस समझते हैं.
यह भी पढ़े : https://english.sachhikhabars.com/blog/2019/12/04/three-superhit-films-of-kareena-kapoors-bollywood-career