इन दिनों भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन (Ishaan Kishan) सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। ईशान किशन ने जो कमाल कर दिया है उसे देख कर आज करोड़ों लोग उनके फैन हो गए हैं। ईशान किशन ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने डबल सेंचुरी मार कर आज करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना ली है। ईशान किशन (Ishaan Kishan) के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अब सभी लोग एक ही सवाल कर रहे हैं कि क्रिकेटर को क्या वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का मौका दिया जाएगा? वहीं इन सभी सवालों का जवाब देते हुए खुद ईशान किशन ने बहुत बड़ी बात बोली है।
वर्ल्ड कप 2023 को लेकर Ishaan Kishan ने कहीं बड़ी बात
भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी बीच डबल सेंचुरी लगाने के बाद ईशान किशन (Ishaan Kishan) से इंटरव्यू लिया गया इस दौरान ईशान किशन ने एक बहुत बड़ी बात कह दी है जिसे सुनकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है।
ईशान किशन (Ishaan Kishan) से प्रेस कॉन्फ्रेंस सिंह के दौरान पूछा गया कि डबल सेंचुरी लगाने के बाद वर्ल्ड कप 2023 में क्या आप की जगह पक्की हो चुकी है? इस सवाल का जवाब देते हुए ईशान किशन ने कहा,
“मैं इन सभी चीजों के बारे में अभी नहीं सोच रहा हूं। मुझे जब भी मौका मिलता है तो मैं शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं मैं कोशिश करता हूं कि अपने बैट से बात करूं। अभी तक तो मैंने 200 रन बनाए हैं। अब यह देखना होगा कि आगे क्या होता है।”
बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने कमाल का प्रदर्शन कर दिया है। ईशान किशन सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं।
ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।