मैच के दौरान इस भारतीय खिलाड़ी को लगी चोट, लंबे समय के लिए हुआ बाहर, आईपीएल भी कर सकता हैं मिस

इस समय टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश दौरे पर है। भारतीय टीम इस समय लगातार खिलाड़ियों से चोट से परेशान है। बांग्लादेश दौरे में रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी (Ravindra Jadeja, Mohammed Shami) को चोट लगी, जिसकी वजह से वह इस दौरे में शामिल नहीं हो सके।

तो वहीं लंबे समय से जसप्रीत बुमराह भी टीम से बाहर ही हैं। ऐसे में भारतीय फैंस के लिए एक बार फिर से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है। आने वाले आईपीएल सीजन में खेलने के लिए भी ये खिलाड़ी अभी स्वस्थ्य नहीं है, जी हां उनकी हेल्थ का असर आईपीएल की नीलामी पर भी देखने को जरूर मिलेगा।

भारतीय गेंदबाज को लगी चोट

आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) का आयोजन 23 दिसंबर को होने वाला है। इसके पहले भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को चोट लग गई है। रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेलने वाले ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) मैच खेलते समय चोटिल हो गए हैं। 20वें ओवर की गेंदबाजी के बाद भी उनके हाथ में केवल एक ही सफलता मिली है।

पहली पारी में वह फ्लॉप हो गए, जिसके बाद दूसरी पारी में चोट के कारण उनको मैदान से बाहर होना पड़ गया। बता दें कि मैच में खेलते समय उनकी मांसपेशियों में खिंचाव होने लगा, जिसकी वजह से वह गेंदबाजी करने में समर्थ नहीं रहे। इस वजह से उनको मैदान से दूर होना पड़ा।

50 लाख रखा बेस प्राइज

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) एक बहुत ही अनुभवी गेंदबाज है। काफी लंबे समय से वो आईपीएल में अनसोल्ड भी रहे हैं। साल 2022 के आईपीएल में दो नई टीमों के जुड़ने के बाद भी ऑक्शन में उनको किसी ने भी उनको नहीं खरीदा। अब ऐसे में आने वाले ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस में नीलामी के लिए ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक बार फिर से अपना नाम दर्ज कराया है

लेकिन जो चोट ईशांत (Ishant Sharma) को लगी है वह उनके लिए बड़ी समस्या बन सकती है। ज्ञात हो कि ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) आईपीएल के टोटल 6 मैच खेल चुके हैं।

तो वहीं आखरी बार उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। ऐसे में यह बात देखने वाली होगी कि ईशांत (Ishant Sharma) की फॉर्म को देखते हुए इस सीजन में कोई टीम उन पर बोली लगाएगी या फिर नहीं।

ईशांत का करियर

अगर ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021 नवंबर में खेला था, जिसके बाद वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। भारतीय टीम के लिए उन्होंने तीन फॉर्मेट में खेला है। साल 2013 के बाद T20 साल 2016 के बाद वनडे फॉर्मेट से वह बाहर है। भारत के लिए उन्होंने 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 311 विकेट अपने नाम किए हैं।

80 वनडे मैचों में उन्होंने 115 विकेट और 14 टी-20 मैचों में उन्होंने 8 विकेट हासिल किए हैं। इसके अतिरिक्त वनडे में उनकी इकनॉमी रेट 5.73 की रही है। ऐसे में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी चोट लगने के कारण उनको भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-IPL 2023 से पहले नाईट राइडर्स के कप्तान का हुआ ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी के हाथ में होगी कमान

- Advertisment -

Most Popular