जॉन सीना का पूरा नाम जॉन फेलिक्स एंथोनी सीना है. उनका जन्म 23 अप्रैल, 1977 को अमेरिका में हुआ था. वह एक WWE रेसलर और अभिनेता हैं. फिलहाल जॉन सीना फुल टाइम WWE में नजर नही आ रहे हैं, लेकिन अब भी वह पार्ट टाइम WWE में काम करते हैं. उन्हें स्पेशल मैचों के लिए कंपनी अभी भी बुक करती रहती है. वह रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांडों के लिए दिखाई देते हैं.
हाईट 6 फिट 1 इंच वजन करीब 114 किलोग्राम

उनका WWE करियर शानदार रहा है. उन्होंने उन्होंने अपने करियर में कई बार चैंपियनशिप भी जीती हैं. वह पांच बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, चार बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन और रिकॉर्ड 16 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं. वह दो बार के रॉयल रंबल भी जीत चुके हैं. वहीं मनी इन द बैंक मैच भी उन्होंने जीता हुआ है.
जॉन सीना ने साल 2000 में WWF के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था, जिसे अब WWE के नाम से जाना जाता है. बता दें, कि उनकी हाईट 6 फिट 1 इंच की है. उनका वजन करीब 114 किलोग्राम है.
वह अपने WWE करियर में द रॉक व ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों को ही हरा चुके हैं. उन्हें अपने लम्बे WWE करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े है.
निकी बेला को कर चुके हैं रिंग में प्रपोज
बता दें, कि वह WWE की डीवा निकी बेला को डेट भी कर चुके हैं. जॉन सीना ने रैसलमेनिया-33 के दौरान निकी बेला को WWE रिंग में प्रपोज भी किया था. उन्होंने रैसलमेनिया-33 में निकी के साथ मिलकर मिज और मरिस की जोड़ी को हराया था.
हमारा एकमात्र लक्ष्य आपके पास तक सच्ची खबर पहुंचाने का है. अगर आपकों हमारे आर्टिकल पसंद आये, तो प्लीज हमारे आर्टिकल को लाइक और शेयर करें व खबरों की ताजा जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें. हम आपकों सबसे पहले क्रिकेट, WWE और मनोरंजन की ख़बरें देंगे.