आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में आरसीबी को हराने के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाने में जोस बटलर (Jos Buttler) ने अहम रोल निभाया है। बटलर ने इस पूरे सीजन में रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए बेहतर खेल खेला है और कुछ इसी प्रकार का खेल बटलर से आरसीबी के खिलाफ क्वालिफायर 2 में भी देखने को मिला है।
बटलर ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई..वहीं इस मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) को ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया, तो वहीं इस दौरान बटलर भावुक होते नजर भी आए जहां उन्होनें रॉयल्स के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न को याद किया..
मैं आज मैच में काफी दवाब में था – Jos Buttler
“मैं इस सीजन में काफी कम उम्मीद के साथ आया था, लेकिन जिस तरह हमारी टीम ने इस सीजन में खेल खेला है उससे सभी खिलाड़ियों को एनर्जी के साथ-साथ हर मैच खेलने की एक्साइटमेंट बड़ी है और इस खास प्रदर्शन की बदौलत ही आज हम आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुके हैं और इस फाइनल मुकाबले के लिए भी हम सभी खिलाड़ी काफी उत्सुक हैं, मैरें लिए यह टुर्नामेंट दो हिस्सों में रहा, जहां मेरी इस सीजन में कुमार संगाकारा और ट्रेवर पिनेय से काफी बातचीत हुई और उसका मुझे काफी फायदा मिला, मैं इस मैच में शुरूआत में काफी दवाब महसूस कर रहा था लेकिन मैनें अपने पिछले मुकाबले को याद करते हुए खुद का हौसला बढ़ाया और उसी आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरा”
फैंस के सर्पोट ने बड़ाया हौसला – Jos Buttler
“सीजन के बीच के मैचों में मैं काफी धीमें खेलने लग गया था, लेकिन मैनें बाद में फिर से अपना पुराना खेल खेलना शुरू किया और मैं यह नहीं चाहता कि अब मैं फिर से उसी तरह धीमें रन बनाऊं, बल्कि जैसे आज खेला हूं वैसे ही पारी की शुरूआत करता रहूं, कभी कभी मुझे लगता है कि मैरे अंदर जो बड़े शॉट खेलने का जोश था वो अब खत्म हो गया है , लेकिन वहीं दूसरी जगह मुझे लगता है कि मैं अभी भी बड़े-बड़े शॉट खेल सकता हूं, मैं आज उसी जोश के साथ मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरा था और हजारों लोगों के बीच जिस तरह का सर्पोट देखने को मिल रहा था उसने काफी हौसला बड़ाया और मैं आज बस खेल को इनजॉय करते हुए खेल रहा था और यही सबसे बड़ा कारण रहा मैं अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में सफल रहा”
शेन वॉर्न को आज हम सभी याद कर रहे हैं- Jos Buttler
“राजस्थान रॉयल्स की इस सफलता के पीछे शेन वॉर्न का बड़ा रोल रहा है और आईपीएल के पहले सीजन में जिस तरह उन्होनें टीम की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल में जीत दिलाई थी उसी ने हमारा इस सीजन में काफी हौसला बड़ाया है, हम उन्हें इस वक्त वाकई याद कर रहे हैं लेकिन हम जानते हैं कि वो हमें ऊपर से देख रहे हैं और हमें देख कर काफी गर्व महसूस कर रहे होंगे आज”