VIDEO: बीच मैच में मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी खिलाड़ी संग की इस तरह की हरकत, वायरल हो रहा वीडियो

चटगांव में भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच पहला टेस्ट मैच हो रहा है। भारतीय टीम के 513 रन के बड़े लक्ष्य को बांग्लादेशी खिलाड़ी बहुत समझदारी से हैंडल कर रहे हैं। पहली पारी में 150 पर बांग्लादेशी टीम ऑल आउट हुई, तो वहीं अपनी दूसरी पारी में 106 रन पर बिना कोई विकेट खोए बांग्लादेशी टीम आ चुकी है।

अब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नजमुल हसन शान्टो (Najmul Hossain Shanto) ने हाफ सेंचुरी भी जड़ी। ऐसे में कोई विकेट ना होने की वजह से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने विरोधी बल्लेबाजों का ध्यान इधर-उधर करने के लिए कुछ ऐसा कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मोहम्मद सिराज का कारनामा

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहली पारी में तो बहुत अच्छा खेल खेला था, लेकिन दूसरी पारी में वह थोड़ा पीछे नजर आ रहे हैं। दूसरी पारी में 10वें ओवर गेंदबाजी करने के बाद भी सिराज एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं।


भले ही उन्होंने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की लेकिन अभी भी वह विकेट लेने में समर्थ नहीं नजर आ रहे हैं। ऐसे में ये पारी का 33वां ओवर होगा जब सिराज गेंद फेंकने के लिए क्रीज पर पहुंचे तो वह थोड़ा आक्रामक नजर आए।

बार बार कर रहे थे ऐसा काम

पहली गेंद पर बल्लेबाज ने कोई रन नहीं बनाया। दूसरे गेंद पर बल्लेबाज़ शांटो (Najmul Hossain Shanto) ने गेंद से अपना बचाव किया और उन्हें सिराज को घूरते हुए भी देखा गया और उन्होंने पलटकर किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सिराज की अगली गेंद पर शांटो के पास जाकर सिराज ने उन्हें कुछ बोला।

जिसके बाद शांटो (Najmul Hossain Shanto) ने केवल हंसकर उनको जवाब दिया। बल्कि वापस दोनों अपनी-अपनी जगह पर भी आकर खड़े हो गए। अगले ओवर में भी उन्होंने 2 गेंदों पर लगातार शांटो के करीब जाकर उनसे कुछ बोला, लेकिन बल्लेबाज ने हंसी हंसी में यह बात आई गई कर दी।

मोहम्मद सिराज का करियर

अगर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बैटिंग करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 14 टेस्ट मैच में 70 रन हासिल किए हैं वनडे मैच की बात की जाए तो 16 वनडे मैचों में उन्होंने 20 रन हासिल किए हैं। T20I के उन्होंने आठ मैच खेले हैं जिसमें 5 रन हासिल किए हैं। आईपीएल के उन्होंने 65 मैच खेले हैं जिसमें 96 रन बनाए।

सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाजी की बात की जाए तो 14 टेस्ट मैच में उन्होंने 43 विकेट हासिल किए।16 वनडे मैचों में उन्होंने 24 विकेट हासिल किए। T20I के 8 मैचों में 11 विकेट मोहम्मद सिराज ने अपनी झोली में डाले, तो वहीं आईपीएल के 65 मैचों में उन्होंने 59 विकेट हासिल किए।

इसे भी पढ़ें-टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा सिक्सर किंग, मैदान पर गेंदबाजों के उड़ा देता है होश