टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज सिर्फ अपनी टाइमिंग पर फोकस करता है और गेंद को हल्का सा टाइम कर मैदानी चौके बटोरता है. इस फॉर्मेट में चौके लगाते वक्त बल्लेबाज काफी आकर्षक नजर आते हैं. कई बार तो बल्लेबाज इस फॉर्मेट में इतने शानदार फॉर्म में होते है कि वह चौकों की झड़ी लगा डालते हैं.
आज हम भी आपको अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा चौके लगाए हुए हैं. आपको जानकार ख़ुशी होगी की इस टॉप-5 लिस्ट में 2 भारतीय दिग्गज बल्लेबाज भी मौजूद हैं.
5. वीवीएस लक्ष्मण- 44 चौके 
वीवीएस लक्ष्मण को कलाइयों का जादूगर भी कहा जाता है, क्योंकि यह दिग्गज खिलाड़ी अपनी कलाई का इस्तेमाल करके कई शानदार चौके लगाता था. साथ ही यह दिग्गज एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2001 में ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 452 गेंद पर 281 रन की शानदार पारी खेली थी. अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 44 चौके लगाए थे. दरअसल, इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन का स्कोर बनाया था.
जवाब में भारत की टीम पहली पारी में मात्र 171 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी, लेकिन फॉलोऑन खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान में 657 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए चौथी पारी में 384 रन बनाने थे, लेकिन इसके जवाब में कंगारू टीम मात्र 212 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. भारत ने यह मुकाबला लक्ष्मण के शानदार प्रदर्शन के चलते 171 रन के अंतर से जीत लिया था.
 
4. ब्रायन लारा– 45 चौके
ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई बड़ी-बड़ी पारियां खेली हुई है, टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ 400 नाबाद रन का स्कोर भी इनके ही नाम हैं. साथ ही इस दिग्गज ने 375 रन की पारी भी टेस्ट क्रिकेट में खेली हुई है. जब ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 1994 में 375 रन की पारी खेली थी, तो उन्होंने अपनी पारी में कुल 45 चौके लगा डाले थे.
इन 45 चौकों के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने लारा की पारी के दम पर अपनी पहली पारी 5 विकेट नुकसान में 593 रन बनाकर घोषित की थी. जवाब में अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने भी 593 रन बनाए थे. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोये 43 रन बना लिए थे, लेकिन तभी पांच दिन समाप्त हो गए और मैच को ड्राॅ घोषित किया गया था.
 
3. डॉन ब्रैडमैन– 46 चौके
 
डॉन ब्रैडमैन को क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में से एक माना जाता है. इसका खास कारण यह है कि इनका बल्लेबाजी औसत 52 मुकाबलों में 99.94 का रहा है. साल 1930 में इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स क्रिकेट स्टेडियम में 448 गेंद का सामना करते हुए 334 रन की एक बेहतरीन पारी खेली थी.
उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 46 चौके लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने डॉन ब्रैडमैन की पारी के दम पर 566 रन का स्कोर खड़ा किया था, वहीं इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 391 रन पर आउट हुई थी. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए थे. इस मुकाबले में जीत-हार का नतीजा नहीं निकल पाया और मैच को ड्रॉ घोषित किया गया.
 
2. वीरेंद्र सहवाग– 47 चौके 
वीरेंद्र सहवाग पहली ही गेंद से आक्रामक रुख अपनाते थे और चौके लगाना शुरू कर देते थे. इसी वजह से सहवाग का नाम एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है. दरअसल 2006 में लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला खेला गया था.
इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 679 रन बनाकर घोषित की थी, जवाब में भारत ने भी 1 विकेट के नुकसान पर 410 रन बना लिए थे और मैच ड्रॉ हो गया था. भारत के लिए इस मुकाबले में ओपनिंग करने आये वीरेंद्र सहवाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 247 गेंद पर 254 रन की पारी खेल डाली थी. उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 47 बेहतरीन चौके लगाए थे.
1. जॉन एडरिच- 52 चौके
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड जॉन एडरिच के नाम हैं. दरअसल, 1965 में लीड्स क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 546 रन बनाकर घोषित की थी.
इंग्लैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज जॉन एडरिच ने 450 गेंद खेलते हुए 310 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस लाजवाब पारी के दौरान उन्होंने 52 चौके लगा डाले थे. साथ ही 5 छक्के भी इस दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले से निकले थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 193 रन और दूसरी पारी में 166 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई थी.