IPL

आईपीएल (IPL) में अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई रिकॉर्ड्स बने हैं तो कई रिकॉर्ड्स टूटे हैं। आज हम आपको आईपीएल के पिछले 15 सालों के दौरान बनें ऐसे अनौखे रिकॉर्ड्स में से ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जो क्रिकेट के मैदान पर आमतौर पर काफी कम देखने को मिलते हैं। चलिए जानते हैं कि आईपीएल (IPL) इतिहास में ऐसे तीन खिलाड़ी कौन हैं जिन्होनें एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने की उपलब्घि हासिल की हुई है।

क्रिस गेल vs प्रसंथ परमेश्वरम (37 रन)

IPL

विश्व क्रिकेट में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने यूँ तो टी-20 क्रिकेट की हर लीग में अपना जौहर दिखाया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होनें एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा भी अपने नाम दर्ज कर रखा है. जी हां, क्रिस गेल ने 2011 के आईपीएल (IPL) के दौरान आरसीबी की टीम से खेलते हुए कोच्ची टस्कर्स के खिलाफ एक ओवर में 37 रन ठोक डाले थे. इस  ओवर में कोच्ची टस्कर्स के गेंदबाज पी परमेश्वरम ने कुल सात गेंदो के ओवर में 6, 6+n, 4, 4, 6, 6 ,4  इस  प्रकार 37 रन दे दिए थे.

रविंद्र जडेजा vs हर्षल पटेल (37 रन)

IPL

इस सूची में दूसरे पायदान पर अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम शामिल है। ये उपलब्धि जडेजा ने 2021 के आईपीएल (IPL) में आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए हासिल की थी जब जडेजा ने  हर्षल पटेल(Harshal Patel) के एक ओवर में 37 रन ठोकते हुए इस सूची में क्रिस गेल के साथ अपना नाम भी शामिल किया था। इस दौरान जडेजा ने हर्षल के ओवर में 6,6, 6+n, 6, 2, 6, 4 के चलते कुल सात गेंदो के ओवर में 37 रन ठोके थे और केवल 28 गेंदो में 62 रनो की पारी खेली थी।

सुरेश रैना vs परविंदर अवाना (33 रन)

IPL

आईपीएल (IPL) 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक आतिशी पारी खेली थी जब पंजाब की टीम ने सीएसके को फाइनल में पहुँचने के लिए 227 रनो का लक्ष्य दिया था. इसका पीछा करते हुए सीएसके ने शुरूआती 6 ओवरो में ही स्कोर बॉर्ड पर 100 रन लगा दिए थे जिसमें रैना ने 25 गेंदो पर 85 रनो की आतिशी पारी खेली थी. इस दौरान रैना ने परविंदर अवाना के एक ओवर में 6, 6, 4, 4, nb + 4, 4, 4 ठोकते हुए कुल 33 बनाए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *