वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज | Most runs in ODI | ODI me sabse jyada run banane wale ballebaj
ODI me sabse jyada run : वनडे क्रिकेट का इतिहास करीब 50 साल पुराना है. इस फॉर्मेट का पहला मैच 5 जनवरी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न में खेला गया था. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के अंतर से जीता था. शुरूआती कुछ साल वनडे क्रिकेट 60 ओवर की हुआ करती थी, लेकिन बाद में इसे 50 ओवर की कर दिया गया.
वनडे फॉर्मेट क्रिकेट प्रशंसकों का एक पसंदीदा फॉर्मेट भी है. इस फॉर्मेट में हमेशा से ही बल्लेबाजों का दबदबा रहता है. दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों ने इस फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया हुआ है और जमकर रन बनाए हुए हैं.
आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में वनडे क्रिकेट इतिहास के उन 10 बल्लेबाजों का ही नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हुए हैं.
यह बात जानकर आपकों ख़ुशी होगी कि वनडे में सबसे ज्यादा रन (ODI me sabse jyada run) बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में 4 बल्लेबाज भारतीय है.
1. सचिन तेंदुलकर | Sachin Tendulkar
वनडे में सबसे ज्यादा रन (ODI me sabse jyada run) बनाने का रिकॉर्ड अब तक भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. यह खिलाड़ी ने अपना वनडे डेब्यू 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था. हालांकि वह इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे और मात्र शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गये थे.
सचिन तेंदुलकर वनडे इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. इन्होने वनडे के कुल 463 मैच खेले हुए हैं. जिसमे इन्होने कुल 452 पारियों में बल्लेबाजी की हुई है.
अपनी खेली 452 पारियों में इन्होने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हुए हैं. इस दौरान यह दिग्गज बल्लेबाज ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हुए हैं.
वनडे में सचिन तेंदुलकर का स्ट्राइक रेट 86.23 का रहा है और इनका सर्वधिक स्कोर 200 नाबाद रन का रहा है. इन्होने वनडे में कुल 2016 चौके और 195 छक्के लगाए हुए हैं.
बता दें, कि सचिन तेंदुलकर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर विश्व कप 2003 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और वह उस विश्व में उन्हें ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ के ख़िताब से भी नवाजा गया था.
यह भी पढ़े : टी20 क्रिकेट के 3 शानदार गेंदबाजी रिकॉर्ड, जो पुरे विश्व में सिर्फ भारतीय गेंदबाजों के नाम
2. कुमार संगकारा | Kumar Sangakkara
श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा को भी वनडे क्रिकेट खूब भाता था. उन्होंने हमेशा ही निरंतरता के साथ इस फॉर्मेट में रन बनाए हैं. इनके क्रिकेट करियर के दौरान ऐसा कोई साल नहीं रहा होगा, जिसमे इस दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले से रन ना निकले हो.
कुमार संगकारा ने वनडे में कुल 404 मैच खेले हुए हैं, जिसमे इन्होने 41.98 औसत से 14234 रन बनाए हुए हैं और वह सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है.
कुमार संगकारा ने यह रन 41.98 के शानदार औसत से बनाए हुए हैं. इन्होने इस फॉर्मेट में 93 अर्धशतक और 25 शतक लगाए हुए हैं.
इस दिग्गज के बल्ले से वनडे क्रिकेट में कुल 1385 चौके और 88 छक्के निकले हैं. अगर इस खिलाड़ी के बेस्ट स्कोर की बात करें, तो वह नाबाद 169 रनों का है. भले ही कुमार संगकारा अपने करियर में विश्व कप ना जीत पाए हो, लेकिन इन्होने अपने बल्ले की छाप हर साल बखूबी छोड़ी है.
साल 2015 के विश्व कप में इन्होने 4 मैचों में लगातार 4 शतक बना डाले थे. उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होगा.
3. रिकी पोंटिंग | Ricky Ponting
रिकी पोंटिंग वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तान है. इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम कुल 2 बार विश्व कप जीती थी. यह खिलाड़ी जितना अच्छा कप्तान है, उतना ही अच्छा बल्लेबाज भी है.
वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के बल्ले से भी जमकर रन निकले हैं. शायद तभी यह खिलाड़ी वनडे अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन (ODI me sabse jyada run) बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.
रिकी पोंटिंग ने वनडे में कुल 375 मैच खेले हुए हैं. अपने खेले 375 मैच की 365 पारियों में इन्होने 42.03 की औसत से कुल 13704 रन बनाए हुए हैं. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 80.39 का रहा है.
इस स्टार बल्लेबाज ने वनडे में 30 शतक और 82 अर्धशतक बनाए हुए हैं और साथ ही इस फॉर्मेट में इनके बल्ले से 1231 चौके और 162 छक्के निकले हुए हैं.
4. सनथ जयसूर्या | Sanath Jayasuriya
सनथ जयसूर्या जब क्रिकेट में आये थे, तो वह एक गेंदबाज के तौर पर श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में खेलते थे, लेकिन उनके कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने उनका बल्लेबाजी टैलेंट देख लिया था और उन्हें ओपनिंग में मौका दे डाला था. सनथ जयसूर्या ने इस मौके को दोनों हाथ से भुनाया और वनडे क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया.
शायद इसी का नतीजा है कि सनथ जयसूर्या वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर है.
इन्होने कुल 445 मैचों में 32.36 की औसत और 91.20 के दमदार स्ट्राइक रेट से कुल 13430 रन बनाए हुए हैं. यह खिलाड़ी वनडे में 28 शतक और 68 अर्धशतक भी लगा चूका हैं. साथ ही इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 1500 चौके और 270 छक्के लगाए हुए हैं.
यह भी पढ़े : 3 नि:स्वार्थी कार्य, जो भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपने साथी खिलाड़ियों के लिए किये
5. महेला जयवर्धने | Mahela Jayawardene
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने (ODI me sabse jyada run) के मामले में पांचवे स्थान पर महेला जयवर्धने का नाम आता है. यह खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम की कप्तानी भी कर चूका है और अपनी कप्तानी में श्रीलंका को साल 2007 के फाइनल तक पहुंचा चूका है.
अपने खेले 448 वनडे मैचों में महेला जयवर्धने की बल्लेबाजी कुल 433 पारियों में आई है और इन्होने इस दौरान 33.37 की औसत व 78.96 के स्ट्राइक रेट से 12650 रन बनाए हुए हैं.
महेला जयवर्धने के नाम के नाम वनडे में 19 शतक और 77 अर्धशतक है. वहीं इनका सर्वधिक स्कोर वनडे में 144 रनों का है.
महेला जयवर्धने वनडे में 1119 चौके लगा चुके हैं. साथ ही इस खिलाड़ी ने 76 छक्के भी अपने वनडे करियर में लगाए हुए हैं. यह खिलाड़ी मध्यक्रम का एक शानदार बल्लेबाज था और परिस्थियों को समझते हुए बल्लेबाजी करने में माहिर था.
6. इंजमाम उल हक़ | Inzamam ul Haq
इंजमाम उल हक़ पाकिस्तान के कप्तान रह चुके हैं. यह खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए, तो विश्व विख्यात था ही, लेकिन साथ ही यह खिलाड़ी अपने वजन के लिए भी पहचाना जाता था.
दरअसल, इंजमाम उल हक़ क्रिकेट इतिहास के भारी भरकम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. अगर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो इसमें इस दिग्गज का नाम छठे स्थान पर आता है.
इंजमाम उल हक़ ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए कुल 378 मैच खेले हैं, जिसकी 350 पारियों में इन्होने 39.52 की अच्छी औसत से कुल 11739 रन बनाए हुए हैं. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 74.24 का रहा है.
पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में कुल 972 चौके और 144 छक्के लगाए हुए हैं. वहीं इस खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर वनडे क्रिकेट में 137 नाबाद रन का है.
7. जैक कैलिस | Jack kallis
जैक कैलिस वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने 1998 से लेकर साल 2014 तक साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट खेला हुआ हैं.
अपने खेले 328 वनडे मैचों की 324 पारियों में जैक कैलिस ने 44.36 की बेहतरीन औसत के साथ अपनी टीम के लिए कुल 11579 रन बनाए हुए हैं.
जैक कैलिस ने 17 शतक और 86 अर्धशतक अपने वनडे करियर में बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 911 चौके और 137 छक्के भी अपनी टीम के लिए लगाए हैं. 139 रन का इनका बेस्ट स्कोर रहा है.
यह महान ऑलराउंडर अपनी गेंदबाजी से भी टीम को मदद करता था. अपने खेले 328 वनडे मैचों में इस खिलाड़ी ने कुल 4.84 की इकॉनामी रेट से 273 विकेट हासिल किये हुए हैं.
8. विराट कोहली | Virat Kohli
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली वर्तमान समय में वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. इनका अब तक का वनडे क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है.
इस खिलाड़ी ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 239 वनडे मैच खेल लिए हैं. अपने खेले 239 वनडे मैचों में विराट ने कुल 230 पारियों में बल्लेबाजी की है.
इस दौरान इन्होने 60.31 की बेहतरीन औसत व 93.21 के लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ भारतीय टीम के लिए कुल 11520 रन बना लिए हैं. इनके बल्ले से अब तक कुल 43 शतक और 54 अर्धशतक निकल चुके हैं.
1085 चौके और 119 छक्के विराट कोहली अब तक अपने वनडे क्रिकेट करियर में बना चुके हैं. 183 रन इनका बेस्ट स्कोर रहा है, जो इन्होने 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ बनाया था.
विराट कोहली अभी काफी फिट है और आराम से 4-5 साल और खेल सकते हैं. वह फिलहाल, तो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 8वें स्थान पर आते हैं, लेकिन भविष्य में निश्चित रूप से वह इस सूची में ऊपर ही चढ़ते जायेंगे. देखना यह दिलचस्प होगा कि वह अपने संन्यास तक इस सूची में किस स्थान तक पहुंच पाते हैं.
यह भी पढ़े : 3 बल्लेबाज, जो वनडे क्रिकेट में 99 रन के स्कोर में नाबाद रह गये थे
9. सौरव गांगुली | Sourav Ganguly
वनडे में सबसे ज्यादा रन (ODI me sabse jyada run) बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सौरव गांगुली का नाम 9वें पायदान पर आता है. इस दिग्गज बल्लेबाज ने वनडे में कुल 311 मैच खेले हुए हैं.
अपने खेले 311 मैचों की 300 पारियों में सौरव गांगुली ने 41.02 की शानदार औसत व 73.70 के स्ट्राइक रेट से कुल 11363 रन बनाए हुए हैं. सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट में कुल 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हुए हैं.
इस खिलाड़ी ने 1122 चौके और 190 चौके लगाए हुए हैं. इनका बेस्ट स्कोर 183 रन का है, जो इन्होने श्रीलंका के खिलाफ टांटन के मैदान पर बनाया था.
यह खिलाड़ी भारत का एक सफल कप्तानी भी रह चूका है. इनकी कप्तानी में भारतीय टीम साल 2003 के विश्व कप फाइनल में पहुंची थी.
साल 2000 में फिक्सिंग प्रकरण के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन की जगह टीम का कप्तान बनाया गया था और इन्होने उस चैलेंज को स्वीकार करते हुए भारत की शानदार तरीके से कप्तानी की थी.
10. राहुल द्रविड़ | Rahul Dravid
राहुल द्रविड़ को भारत की दीवार के नाम से भी पहचाना जाता है. इन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल रहता था. यह संयम के साथ खेलने के लिए फेमस थे.
राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए कुल 344 वनडे मैच खेले हुए हैं, जिसमे इन्होने 318 पारियां खेली और इस दौरान 39.16 की औसत व 71.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 10889 रन बनाए हुए हैं. राहुल द्रविड़ ने वनडे में 12 शतक और 83 अर्धशतक भी बनाए हुए हैं.
साथ ही इस दिग्गज बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में कुल 950 चौके व 42 छक्के भी लगाए हैं. इनका बेस्ट स्कोर 153 रनो का रहा है.
इस खिलाड़ी ने करीब 2 साल तक भारतीय टीम की कप्तानी भी की हुई हैं. साथ ही यह खिलाड़ी ने कुछ साल अपनी विकेटकीपिंग से भी भारतीय टीम के लिए अपना एक बड़ा योगदान दिया था.
यह भी पढ़े : https://english.sachhikhabars.com/blog/2019/12/18/3-indian-cricketers-can-score-triple-hundred/
नोट : बता दें, कि हमने यह आंकड़े 30 अप्रैल 2020 तक के लिए हुए हैं.