टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज | most sixes in test cricket

most sixes in test cricket: टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज की सोच मैदानी शॉट खेलने पर ही होती है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज हवा में शॉट खेलने से बचते हैं. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में ओवर की कोई सीमा नहीं होने के चलते बल्लेबाज जोखिम नहीं लेना चाहता है और मैदानी शॉट खेलकर ही अपनी टीम के लिए रन बटोरना चाहता है.

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भी कुछ चुनिंदा बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्हें बड़े-बड़े शॉट्स खेलना पसंद है और वह इस फॉर्मेट में भी जमकर छक्के लगाते हैं. आज हम अपने इस खास लेख में उन टॉप-5 क्रिकेटरों के बारे में ही बात करने वाले हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हुए हैं.

5. वीरेंद्र सहवाग- 91 छक्के 

फॉर्मेट चाहे कोई भी हो, वीरेंद्र सहवाग पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर देते थे और ऐसा करते हुए वह अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में काफी सफल भी रहे हैं. बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के चलते वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर है.

वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 104 मैच खेले हुए हैं, जिसमे उन्होंने 49.34 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 8586 रन बनाए हैं. इस दौरान गौर करने वाली बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट 82.23 का रहा है. साथ ही उन्होंने अपने खेले 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के लगाए हुए हैं. 23 शतक और 32 अर्धशतक सहवाग ने अपने करियर के दौरान लगाए थे.

4. जैक कैलिस- 97 छक्के

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर जैक कैलिस आते हैं, इन्होने 1996 से 2013 तक साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला और 166 टेस्ट मैचों कुल 97 छक्के लगाए हुए हैं. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं.

अगर जैक कैलिस के क्रिकेट करियर की बात करें, तो इन्होने 280 पारियों में 13289 रन बनाए हुए हैं. साथ ही इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 45 शतक और 58 अर्धशतक भी है. यह दिग्गज ऑलराउंडर ने गेंदबाजी से भी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 292 विकेट हासिल किये हैं.

3. क्रिस गेल- 98 छक्के 

जहां छक्कों की बात होती है, वहां क्रिस गेल का नाम आ ही जाता है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की इस शानदार लिस्ट के तीसरे स्थान पर क्रिस गेल का नाम शामिल हैं. उन्होंने 2000 से लेकर 2014 तक वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था.

अपने खेले 103 टेस्ट मैचों में उन्होंने 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए हुए हैं. साथ ही यूनिवर्सल बॉस के बल्ले से इस दौरान 98 छक्के निकले हुए हैं. क्रिस गेल टेस्ट क्रिकेट में 15 शतक और 37 अर्धशतक भी बना चुके हैं. क्रिस गेल 301 वनडे मुकाबले व 79 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं.

2. एडम गिलक्रिस्ट- 100 छक्के

एडम गिलक्रिस्ट अपनी शानदार विकेटकीपिंग के साथ-साथ लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए पहचाने जाते थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 100 छक्के लगाए हुए हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.

अगर इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के आंकड़ो की बात करें, तो उन्होंने 1999 से 2008 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेला था. अपने खेले 96 टेस्ट मैचों में इस दिग्गज ने 47.60 की बेहतरीन औसत से कुल 5570 रन बनाए हुए हैं. इस दौरान इन्होने 17 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हुए हैं.

1. ब्रेंडन मैक्कुलम- 107 छक्के 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम हैं. उन्होंने 2004 से लेकर 2016 तक न्यूजीलैंड के लिए कुल 101 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 107 गगनचुंबी छक्के लगाए थे. यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को भी वनडे क्रिकेट के अंदाज से खेलता था और बड़े शॉट्स खेलने में नहीं डरता था.

इन्होने अपने खेले 101 टेस्ट मैचों में 38.64 की औसत के साथ कुल 6453 रन बनाए हुए हैं. 12 शतक और 31 अर्धशतक ब्रेंडन मैक्कुलम अपने करियर में लगा चुके हैं. इस दिग्गज ने तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी भी की हुई है. 107 छक्कों के साथ-साथ इन्होने अपने टेस्ट करियर में 776 चौके लगाए हुए हैं.

 

- Advertisment -

Most Popular