IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL 2023 Auction) के 16वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली है। दुनिया भर के 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया है, जिनमें से 21 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखा है।
इन सब में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि दो करोड़ के बेस प्राइस में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने अपना नाम दर्ज नहीं कराया है। आईपीएल के हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हो रहा है जब दो करोड़ के ब्रैकेट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी का नाम दर्ज नहीं है।
इन खिलाड़ियों का नाम है शामिल
आईपीएल (IPL 2023) के आने वाले सीजन के लिए जिन 21 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए किया है। वह सारे खिलाड़ी विदेशी हैं। कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो भारतीय है। बता दें कि इस सूची में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) , सैम करेन (Sam Curran) , सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) , विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) , ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन (Cameron Green) जैसे बड़े बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
आईपीएल 2022 का नियम
आईपीएल 2023 के नियम के अनुसार बोली 87 खिलाड़ियों पर लगने वाली है। इन्हीं में से फ्रेंचाइजी टीमें अपने 25 खिलाड़ियों की कोर ग्रुप को भरने वाली है। नीलामी के लिए 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। ऐसे में केवल 10% से भी कम खिलाड़ी नीलामी में बिकेंगे। सभी फ्रेंचाइजी टीम 30 विदेशी खिलाड़ियों में से खुद के साथ जोड़ेंगे। नीलामी के लिए कुल 277 ओवरसीज खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है।
इन 21 खिलाड़ियों ने बेस प्राइस रखा 2 करोड़
क्रिस लिन, टॉम बैंटन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवर्टन, क्रेग ओवर्टन, निकोलस पूरन, कैमरन ग्रीन, नाथन कूल्टर-नाइल, ट्रेविस हेड, सैम करेन, बेन स्टोक्स, एडम मिल्ने, राइली रुसो, रासी वैन डर डुसन, एंजेलो मैथ्यूज, केन विलियम्सन, जेम्स नीशम, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, जेसन होल्डर ।
इसे भी पढ़ें-Team India को मिला घातक आलराउंडर, जडेजा और पांड्या को भी छोड़ सकता है पीछे