Ban Vs Ind: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (ODI Series) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अंगूठे में चोट लग गई है, जिसकी वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अब वह टेस्ट मैच खेल भी पाएंगे इस पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग चुका है।
दूसरे वनडे मैच में रोहित (Rohit Sharma) को हाथ के अंगूठे में चोट लगी, जिससे वह तुरंत ही मैदान के बाहर हो गए। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैच को हार चुकी है और अभी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। फिलहाल भारतीय टीम की कमान इस बार किसके हाथों में होगी। आइए इसके बारे में जानते हैं…
रोहित शर्मा हुए बाहर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोट लगने के बाद एक नया अपडेट सामने आया है। अब यह टेस्ट मैच भी रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे। खबरों के अनुसार रोहित शर्मा 14 दिसंबर से शुरू हो रही है।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी शिरकत नहीं कर पाएंगे। रोहित बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वह बाहर है और चोटिल होने वाले वह चौथे खिलाड़ी हैं।
ये बन सकते हैं कप्तान
अब ऐसे में उनके स्थान पर भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। इस समय बांग्लादेश के दौरे पर वह बतौर कप्तान टीम में शामिल हैं, हिटमैन के ना होने पर वह कप्तानी संभाल सकते हैं। ज्ञात हो कि केएल राहुल (KL Rahul) ने बीते साल टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी कप्तानी की थी।
विराट कोहली से ले सकते हैं मदद
तो वही टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी मौजूद है, जो केएल राहुल (KL Rahul) का साथ देते हुए टीम में दिखाई दे सकते हैं। कोहली (Virat Kohli) के पास टेस्ट मैच में कप्तानी करने का बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस है।
यह भारत के लिए लाभकारी हो सकता है । भारत के लिए टेस्ट में वह लंबे समय तक कप्तान रह चुके हैं ऐसे में राहुल (KL Rahul) अपने ही साथ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से भी कप्तानी में सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह रही भारतीय टेस्ट टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर),अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी ।
इसे भी पढ़ें-एक साथ 3 भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश वनडे सीरीज से हुए बाहर, कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल