Player played most Test matches: टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए लंबे समय तक खेल पाना बहुत कठिन होता है, क्योंकि इस फॉर्मेट में क्रिकेटर को खेलने के लिए अच्छी फिटनेस चाहिए होती है, साथ ही उसे लगातार बेहतरीन प्रदर्शन भी अपनी टीम के लिए करना होता है.
बहुत कम ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक खेल पाते हैं, क्योंकि कई खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस भी अच्छी नहीं रहती है और उनके प्रदर्शन में भी गिरावट आ जाती है. हालांकि आज हम आपको अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेले हुए हैं.
5. जैक कैलिस- 166
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पांचवें स्थान पर जैक कैलिस आते हैं. इस दिग्गज ऑलराउंडर ने टेस्ट के कुल 166 मैच खेले हुए हैं. 165 टेस्ट, तो इन्होने साउथ अफ्रीका के लिए खेले, वहीं एक टेस्ट मैच इन्होने आईसीसी इलेवन के लिए खेला हुआ हैं.
जैक कैलिस को टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना जाता है और इनके आंकड़ें इस बात की गवाही भी देते हैं. दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने खेले 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 13289 रन बनाए हुए हैं. इन्होने 45 शतक और 58 अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट में लगाए हुए हैं. साथ ही 32.65 की औसत के साथ 392 विकेट हासिल किये हुए हैं.
4. स्टीव वॉ- 168
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का नाम भी शामिल हैं. यह दिग्गज अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी शानदार कप्तानी के लिए भी पहचाना जाता था. इन्होने 1985 से लेकर साल 2004 तक कुल 19 साल ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला और इस दौरान कुल 168 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया.
अगर इनके बल्लेबाजी आंकड़ों की बात करें, तो इन्होने अपने खेले 168 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 51.06 की अच्छी औसत के साथ 10927 रन बनाए हैं. 32 शतक भी टेस्ट क्रिकेट में इनके नाम दर्ज हैं. साथ ही गेंदबाजी में भी इन्होने अपनी टीम के लिए कुल 92 विकेट हासिल किये हुए हैं. इनकी कप्तानी में काफी सालों तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 रही, साथ ही इन्होने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 1999 का विश्व कप जिताया था.
3. रिकी पोंटिंग- 168
रिकी पोंटिंग का नाम क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों और बल्लेबाजों के रूप में लिया जाता है. 1995 में इन्होने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और साल 2012 तक इन्होने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था. इस दौरान अपने देश के लिए रिकी पोंटिंग ने कुल 168 टेस्ट मैच खेले थे.
अपने खेले 168 टेस्ट मैचों में रिकी पोंटिंग ने 51.85 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 13378 रन बनाए हुए हैं. 41 शतक और 62 अर्धशतक इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हुए हैं. इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टेस्ट टीम रहा था, साथ ही इन्होने अपनी कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2011 का वर्ल्ड कप जिताया था.
2. जेम्स एंडरसन- 180
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए साल 2003 में डेब्यू किया था और वह अब तक टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. यह दिग्गज तेज गेंदबाज अपने 19 साल के लंबे करियर में अब तक कुल 180 मैच खेल चुका है. इन्होने अपने खेले 169 टेस्ट मैचों में कुल 686 विकेट हासिल किये हुए हैं.
जहां इनके नाम 31 फाइव विकेट हॉल है, वहीं एक मैच के दौरान इन्हें कुल 3 बार 10 विकेट हासिल करने की उपलब्धि प्राप्त हुई है. यह तेज गेंदबाज अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता है. इन्होने अपने करियर के दौरान कई दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया हुआ है.
1. सचिन तेंदुलकर- 200
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए साल 1989 में डेब्यू किया था और 2013 तक इन्होने हमारे देश के लिए खेला. सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान भारतीय टीम के लिए कुल 200 टेस्ट मैच खेले हुए हैं.
अपने खेले 200 टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 53.78 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 15921 रन बनाए हुए हैं. 51 शतक और 68 अर्धशतक इस दौरान सचिन के बल्ले से निकले हैं. 46 विकेट भी सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में हैं. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं.