वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होने जा रहा है 12 साल बाद वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा और टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार होगी. टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बना हुआ है पिछले 10 सालों में टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है ऐसे में मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ को लेकर एक बार फिर से बीसीसीआई बड़ा बदलाव करने की योजना पर काम कर रही है.

टीम के कोच बनेंगे महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कोच बनाए जा सकते हैं वैसे तो इस लिस्ट में वीवीएस लक्ष्मण और रवि शास्त्री का नाम भी है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के सफल कप्तानी करियर को देखते हुए उनकी दावेदारी इन सभी खिलाड़ियों के सामने भारी नजर आ रही है.

अपनी कप्तानी में आज आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी कैप्टन कूल के नाम से जाने जाते थे और अपनी रणनीतिक चालों के दम पर दूसरी टीम को मैदान में ढेर करने का दमखम रखते हैं.

पहले भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी

टी-20 विश्व कप 2021 के दौरान बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी कमेंट और बनाकर टीम के साथ भेजा था, हालांकि उस दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

उस दौरान रवि शास्त्री कोच और विराट कोहली टीम की कप्तानी संभाल रहे थे ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी के योगदान पर संशय था और उन्हें बड़े फैसले लेने की इजाजत नहीं मिली थी. अब क्योंकि भारत एक लंबे अरसे से वर्ल्ड कप ट्रॉफी से वंचित है इस स्थिति में बीसीसीआई महेंद्र सिंह धोनी को 2011 वाली जीत के लिए टीम के साथ बतौर कोच रखना चाहती है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में t20 वर्ल्ड कप 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

यह ही पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग बन रहे भारत के मुख्य चयनकर्ता, अब उनके भांजे और बेटे की टीम इंडिया में होगी एंट्री

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *