भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद एक बार फिर टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हुए हैं इस कड़ी में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान बने हुए हैं. दरअसल उनके टीम से जुड़ने के बाद बहुत तेजी से खिलाड़ियों की अदला बदली हुई है.

द वॉल ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ 2021 से भारतीय टीम से के मुख्य कोच है. इस अवधि के दौरान भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं रही है, पहले टी-20 विश्व कप और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी है.

बीसीसीआई करेगी द्रविड़ की छुट्टी

बीसीसीआई आगामी क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए कई बड़े फैसले ले सकती है क्योंकि भारत को इस साल 2 बड़ी चुनौतियों से निपटना है, पहले बहुराष्ट्रीय एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप, इसी लिहाज़ से बीसीसीआई राहुल द्रविड़ की जगह किसी दूसरे किसी दिग्गज को मुख्य कोच बना सकती है. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अब तक टीम इंडिया को नाकामी ही मिली हैं, इसलिए WTC फाइनल हारने के बाद उन्हें कोच पद से बर्खास्त किया जा सकता हैं.

रवि शास्त्री को दोबारा कोच बनाने पर विचार करेगी BCCI

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री को बीसीसीआई दोबारा राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बना सकती है आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ से पहले रवि शास्त्री ही टीम के कोच हुआ करते थे, लेकिन द्रविड़ के अंडर-19 में शानदार रिजल्ट लेने के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम का कोच बना दिया गया था और रवि शास्त्री जुड़े कुछ विवाद के कारण भी उन्हें पद छोड़ना पड़ा था.

प्रख्यात क्रिकेट कमेंटेटर रवि शास्त्री एक मौके पर दोबारा राष्ट्रीय कोच बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने दो बार एशिया कप जीता था और टीम निरंतर बढ़िया खेल दिखा रही थी. साथ ही उन्होंने बोला था कि टीम के कई फैसलों में बेहतर नतीजा आने में टाइम लगता है लेकिन यह फैसले आमतौर पर नजर नहीं आते हैं. BCCI उन्हें अब एक बार फिर भारतीय टीम का मुख्य कोच बना सकती है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को छोड़ जल्द इस देश से खेलते नजर आएंगे विराट कोहली, मिला करोड़ों का ऑफर