रणवीर सिंह एक ऐसे अभिनेता है, जो तेजी से बॉलीवुड में ग्रो कर रहे हैं. वह बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपना एक बड़ा नाम बना चुके हैं. उन्होंने अबतक अपने बॉलीवुड करियर में कई हिट फ़िल्में दी हुई है. आज हम भी आपकों अपने इस ख़ास लेख में उनके बॉलीवुड करियर की तीन सुपरहिट फिल्मों के बारे में ही बताएंगे.
आइये डालते हैं एक नजर रणवीर सिंह की तीन सुपरहिट फिल्मों पर :
सिम्बा
28 दिसंबर 2018 को आई रणवीर सिंह की सिम्बा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छा कारोबार किया था. उनकी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 400 करोड़ की मोटी कमाई कर ली है. उनके साथ इस फिल्म में सारा अली खान थी. दोनों की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है.
पद्मावत
भले ही रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत के रिलीज से पहले बहुत ज्यादा बवाल हुआ हो, लेकिन इस फिल्म ने भी कामयाबी हासिल की थी. उन्होंने इस फिल्म में एक खलनायक की भूमिका निभाई थी और उन्हें उनके इसके इस रोल में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. पद्मावत ने वर्ल्डवाइड 585 करोड़ रूपये कमा लिए थे और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
बाजीराव मस्तानी
रणवीर सिंह की बाजीराव मस्तानी फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाया था. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने करीब 180 करोड़ रूपये की कमाई की थी. इस फिल्म ने उनका कद बॉलीवुड में और ज्यादा बढ़ा दिया था. उनके शानदार अभिनय की इस फिल्म में जमकर तारीफ भी की गई थी.
नोट : बता दें, कि हमने कमाई के आंकड़े विकिपीडिया में मिली जानकारी के मुताबिक लिए है.