रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को भारत का कप्तान देखना चाहते हैं Rashid Khan

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक लंबे अरसे के बाद सामने आए थे। 2022 के आईपीएल में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) में शिरकत की थी और पहले ही सीजन में टीम को खिताब हासिल करवाया था। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जिनसे सभी लोग प्रभावित हो जाते हैं।

आईपीएल (IPL 2022) के उनके प्रदर्शन की वजह से ही उनको भारतीय टीम में वापसी मिली थी इसके बाद भारत के लिए उन्होंने कप्तानी चालू की और भारतीय टीम को T20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड के खिलाफ 2-0 और फिर हाल ही में न्यूजीलैंड के मैच में दो मैचों के बाद श्रंखला में 1-0 से जीत मिली।

इसी के चलते गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) में पांड्या के उप कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) है। जब उनसे कप्तानी के बारे में सवाल किया गया कि भारतीय टीम का होने वाला कप्तान कौन हो सकता है तो उन्होंने हार्दिक पांड्या का नाम लेकर उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया।

हार्दिक को बताया भावी कप्तान

बातचीत के दौरान जब राशिद खान (Rashid Khan) से भावी कप्तान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने कैप्टेंसी की है। उसको देखकर कहा जा सकता है कि उनमें कप्तानी के गुण हैं वह बहुत शांत हैं। ऐसे में आपको ऐसे कप्तान ही आवश्यकता है।

भारतीय टीम का जिस तरह से उन्होंने नेतृत्व किया है मैं उनके साथ खेला में उनके साथी खिलाड़ी के तौर में बहुत मज़ा किया। मुझे यह आशा है कि वह कप्तान बनेंगे। उसमें वह गुण है कि वह भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।

रवि शास्त्री ने भी हार्दिक को माना बेस्ट विकल्प

क्रिकेट के विद्वानों ने भारत के लिए कप्तानी के विकल्प के रूप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को देखा है। इनमें से कुछ ऐसे भी कप्तान रहे जिन्होंने यह बोला कि भारत को T20 इंटरनेशनल के लिए एक अलग कप्तान देना चाहिए और रोहित शर्मा को वनडे और टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिलनी चाहिए। यही नहीं भारत के मुख्य पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कप्तानी के तौर पर पांड्या को विकल्प माना।

हार्दिक पांड्या का करियर

हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 26 जुलाई साल 2017 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने टेस्ट मैच में अपने बल्ले से 532 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं।

वनडे सीरीज में हार्दिक के बल्ले से 1386 रन निकले हैं तो वहीं उन्होंने 63 विकेट हासिल किए। T20I में हार्दिक ने 1160 रन बनाए, तो वही विकेट के बारे में बात की जाए तो हार्दिक ने 62 विकेट लिए हैं। आईपीएल की बात की जाए तो उन्होंने 1963 रन आईपीएल में बनाए हैं और आईपीएल में उन्होंने 50 विकेट हासिल किए।

इसे भी पढ़ें-BAN vs IND: टीम इंडिया के बल्लेबाज निकले पूरी तरह से फिसड्डी, फैंस हुए आगबबूला

- Advertisment -

Most Popular