आईपीएल के बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की वापसी हो रही है. 7 जून से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. साल 2021-23 के टेस्ट सर्किल का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है लेकिन इस अहम मैच से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है टीम का स्टार गेंदबाज फाइनल से बाहर हो सकता है

 रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे अंतिम ग्यारह के सदस्य

खिताबी मुकाबले से पहले टीम के अनुभवी फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के अंतिम 11 में शामिल होने पर संशय के बादल बने हुए हैं दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि ओवल मैदान की पिच कंडीशन और टीम संतुलन के कारण उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है फाइनल मैच से पहले टीम की रणनीतियों पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय टीम रविंद्र जडेजा के साथ जा सकती है क्योंकि वह नंबर छह पर बल्लेबाजी का विकल्प भी देते हैं साथ ही एक अच्छे ऑलराउंडर भी है।

ओवल की पिच पर टिप्पणी करते हुए डेनियल विटोरी ने कहा कि कंडीशन अमूमन जैसी रहती है वहीं अनुमान जताया जा रहा है और तीसरे व चौथे दिन स्पिनर्स को यहां मदद मिल सकती है।

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड में खेले 7 मैचों में 30 से कम की औसत से 18 विकेट झटके हैं और इससे पहले अश्विन दो बार इंग्लैंड का दौरा भी कर चुके हैं।

रिटायरमेंट की लेकर फ़ैसला ले सकते है अश्विन

ओवरऑल देखा जाए तो रविचंद्रन अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के सामने प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 22 मैचों में अश्विन के नाम 28 की औसत से 114 विकट है वहीं हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अश्विन ने 25 विकट झटके थे।

36 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना काफ़ी अहम है क्योंकि सीमित ओवरो के खेल में अश्विन नियमित टीम के सदस्य नहीं रहे है और अगर टेस्ट में भी उन्हें लगातार टीम में शामिल नहीं किया जाएगा तो अश्विन रिटायरमेंट की लेकर फ़ैसला ले सकते है

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।