टीम इंडिया : इस साल भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसकी तैयारियों में टीम इंडिया जुट गई है। वर्ल्ड कप अक्टूबर और नवंबर में खेला जाना है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले एशिया कप का भी आयोजन होना है। जो सितंबर के महीने में खेला जाना है। वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए BCCI एशिया कप के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव कर सकती है।
एशिया कप के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। वहीं आईपीएल और WTC फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajikya Rahane) की वापसी हो सकती है। तो वहीं स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी टीम में शामिल किया जा सकता हैं। टीम की कमान दिग्गज ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को सौंपी जा सकती है।
रविंद्र जडेजा को मिल सकती है कमान, रहाणे की वापसी
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम के सीनियर खिलाड़ी जिसमें पर्मानेंट कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे नाम शामिल हैं उनको इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया जा सकता है। एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की कमान स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को सौंपी जा सकती है।
रविंद्र जडेजा को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है, इसके साथ ही वो अपनी घरेलू क्रिकेट टीम सौराष्ट्र के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं। टीम में सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में रविंद्र जडेजा कप्तानी की जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
संजू सैमसन की दोबारा मौका तो रिंकू सिंह का हो सकता है डेब्यू
पिछले रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन को एक बार फिर वनडे टीम में मौका दिया जा सकता है।संजू सैमसन का वनडे में अबतक का रिकॉर्ड बेहतरीन है। वनडे में संजू सैमसन का औसत 66 का है। आईपीएल में बतौर फिनिशर बनके निकले उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह को अपने शानदार प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिल सकता है। एशिया कप में रिंकू सिंह को बतौर फिनिशर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
ऐसी हो सकती है एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे,श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, संजू सैमसन(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह