आईपीएल 2023 में आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रही. लगभग हर सीजन के तरह इस बार भी टीम को बल्लेबाजी क्रम में कोहली और डू प्लेसी के अलावा किसी और खिलाड़ी से बड़ा योगदान नहीं मिला.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए फाफ ने 14 मैचों में 730 रन ठोके थे, वही विराट कोहली ने 14 मैचों में 639 रन बनाए थे, लेकिन इन सबके बावजूद भी टीम बड़ी कामयाबी हासिल करने में पीछे रह गई. हालांकि इसी बीच RCB का एक खिलाड़ी इन दोनों इंग्लैंड की vitality ब्लास्ट लीग में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रहा है.
RCB के विल जैक्स ने टी20 बलास्ट में बना डाले 243 रन
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ी विल जैक्स ने सरे के लिए खेलते हुए vitality ब्लास्ट में शानदार खेल दिखाया है उन्होंने 8 मैचों में 34 की औसत से 243 रन बनाए हैं, जिसमें 83 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 का रहा था, इसके अलावा 8 मैचों में विल जैक्स ने 5 विकेट भी अपने नाम किये हैं.
उनके इस प्रदर्शन से आरसीबी फैंस जरूर मायूस होंगे, क्योंकि वह IPL 2023 में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे. उन्हें आरसीबी ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा हैं.
विल जैक्स अगर ऐसा प्रदर्शन आईपीएल के दौरान करते, तो आरसीबी को काफी हद तक फायदा हो सकता था. वैसे भी टीम को एक अच्छे ऑलराउंडर की तलाश लंबे समय से रही है.
IPL 2024 में विल जैक्स से होगी RCB को उम्मीदें
भले ही विल जैक्स RCB के लिए IPL 2023 में ना खेल पाए हो, लेकिन IPL 2024 में वह इस टीम के लिए पक्का खेलना चाहेंगे और RCB को भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
आरसीबी की टीम इससे पहले भी इंग्लैंड के कई युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में मौका दे चुकी है, इस बार तेज गेंदबाज टॉपली और डेविड विली भी RCB टीम का हिस्सा थे. विल जैक्स जैसे युवा खिलाड़ियों में निवेश कर टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगा सकती है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम को अपने घर बुलाएंगे नरेंद्र मोदी, फिर इस डेट को टीम इंडिया से भिड़ेगी