कॉमेडी सीरियलों में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे ज्यादा पॉपुलर शो है. इस शो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इस कॉमेडी सीरियल के सभी कलाकार दर्शकों को बहुत ही पसंद आते हैं.
इनकी एक्टिंग की दुनिया दीवानी हैं. इस शो को कई सालों से दर्शकों द्वारा देखा जा रहा हैं. साल 2008 में शुरू हुए इस शो को करीब 12 साल हो चुके हैं.
आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के सभी किरदारों का रियल नाम बताएंगे, आप फिलहाल इन्हें इनके रील नेम से ही जानते होंगे, लेकिन आज हम आपकों इनके रियल नेम से भी रूबरू कराएंगे.
जेठा लाल (दिलीप जोशी) | Jetha Lal (Dilip Joshi)
इस सीरियल में जेठा लाल एक बड़े इलेक्ट्रोनिक सामन के व्यपारी है, जिनका बहुत बड़ा शोरुम है. इनका पूरा नाम जेठा लाल चम्पक लाल गड़ा है. जेठा के परिवार में इनके पिता जी, पत्नी और बेटा है. इनके पिता का नाम चम्पक लाल गड़ा है. जिनको जेठा बापू जी कहते है.
इनकी पत्नी का नाम दया है, जो अहमदाबाद से है. इन्हें हर बात पर गरबा खेलना अच्छा लगता है. जेठा के बेटे का नाम त्रिपेंद्र लाल गड़ा है. प्यार से इसे टप्पू कहते है. ये बहुत ही शैतान है. जेठा सोसायटी की सबसे खूबसूरत महिला बबीता जी को बहुत ही पसंद करते है, जिसकी वजह से इस शो में खूब कॉमेडी का माहौल बना रहता है.
इस शो में दया जोकि जेठा की पत्नी है इनका भाई सुंदर जीजा साले का रिश्ता होने पर जेठा को बहुत ही परेशान करता है. जेठा लाल का असली नाम दिलीप जोशी है. जो असल जिन्दगी में बहुत ही बड़े कलाकर है. दिलीप जोशी का जन्म 1968 को हुआ था. इन्होने सीरियलों के साथ-साथ कई हिट फिल्मों में लीड रोल किये है.
दिलीप हास्य रस के मंजे हुए कलाकार है. इनकी शिक्षा एनएम कोलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनोमिक्स मुम्बई में वाणिज्य स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
इसी समय इन्हें दो बार आईएनटी (इंडियन नेशनल थिएटर) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप जोशी ने 1987 में ‘क्या बात है’, दाल में काला, नामक सीरियल किये. जिसके बाद कोरा कागज, मेरी बीवी कमाल की प्राथमिकी और भी कई धारावाहिकों में काम किया है.
इसके बाद 1989 में ‘मैने प्यार किया’ फिल्म से फ़िल्मी करियर की शुरुवआत की, इसके बाद ‘हम आपके है कौन’, यश, हमराज, शुभ मंगल सावधान और भी कई फिल्मे की है. इन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चूका है. दिलीप जोशी के परिवार में इनकी पत्नी जयमाला जोशी और इनके दो बच्चे ऋत्विक और नियति है.
यह भी पढ़े : बॉलीवुड की ये 4 खूबसूरत अभिनेत्रियाँ अब कर रही है बिजनेस, सभी करोड़ों की मालकिन
चम्पक लाल (अमित भट्ट) | Champak Lal (Amit Bhatt)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चम्पकलाल गड़ा जेठा लाल के पिता जी है, जो बहुत ही बुजुर्ग और अच्छे व्यक्ति है. ये अपने परिवार और सोसायटी के सभी लोगों से बहुत ही प्यार करते है.
इनका बेटा जेठा अपने बापू जी की बहुत ही इज्जत करता है. सोसायटी के बाकी सभी लोग भी इन्हें सम्मान देते हैं. बापू जी उर्फ़ चम्पकलाल जयंतीलाल गड़ा का असली नाम अमित भट्ट है.
इनका जन्म 11 अगस्त 1972 में हुआ था. ये एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता है. इन्होने कई हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों के साथ-साथ थिएटर में भी काम किया है.
अमित गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र से है. अमित अपने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिलीप जोशी जोकि इनके बेटे जेठा लाल बने है. उनसे रियल लाइफ में कई साल छोटे है. अभी ये मात्र 47 साल के है, जो दिखने में काफी हैंडसम और जवान है.
वर्तमान समय में ये अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रहे है. अमित भट्ट ने बैचलर्स इन कॉलेज (बी.कॉम) पूरा किया है.इन्होने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा खिचड़ी, चुपके-चुपके, यस बॉस, फनी फैमिली डॉट कॉम, गपशप कॉफी शॉप, एफ़ाइआर जैसे कई सीरियलों में काम किया है.
इसके साथ ही 2018 में सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म ‘लवयात्री’ फिल्म में छोटी सी भूमिका की थी. अमित के परिवार में इनकी पत्नी क्रुती भट्ट और दो जुड़वाँ बेटे है.
आत्माराम तुकाराम भिड़े (मंदार चंदावरकर) | Atmaram Tukaram Bhide (Mandar Chandavarkar)
आत्माराम तुकाराम का करेक्टर इस सीरियल में एक शिक्षक का है. इसके साथ ही ये सोसायटी के एकमेव सेकेटरी भी है. सभी सोसायटी के लोग इन्हें भिड़े के नाम से पुकारते है.
शो में इनकी पत्नी का नाम माधवी है. इस सीरियल में इनकी एक बेटी है. जिसका नाम सोनू है. जो बहुत ही अच्छी है. आत्माराम के पास एक स्कूटर है. जिसका नाम सखाराम है. अगर इसे कोई भी गलती से छू लेता है, तो भिड़े भाई को गुस्सा आ जाता है. जिसकी वजह से इस शो में आये दिन हास्य मचा रहता है.
भिड़े का असली नाम मंदार चंदावरकर है. इनका जन्म 27 जुलाई 1976 में हुआ था. इन्होने एक्टिंग के लिए इंजीनियर की पड़ाई छोड़ दी. मंदार को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था.
इस शो में मंदार एक मिडिल फैमिली में रहने वाले कंजूस व्यक्ति है, लेकिन रियल लाइफ में ये लक्जरी की जिन्दगी जीते है. इनके पास करोड़ो की सम्पति है ये दिखने में बहुत ही कूल और हैंडसम है.
मंदार की शुरुआती पढ़ाई आरएम भट्ट हाईस्कूल से हुई है, जिसके बाद मैकेनिकल में इंजीयरिंग की पढ़ाई गुरु नानक खालसा कोलेज से की और पढ़ाई के साथ ही एक्टिंग भी जारी रखी. इनकी फैमिली में पत्नी और बच्चे है.
शैलेश लोढ़ा (मेहता साहब) | Shailesh Lodha (Mehta Sahab)
शैलेश लोढ़ा एक भारतीय टेलीविजन के कलाकार है. ये एक कवि भी है. इनका जन्म 15 जुलाई 1969 को जोधपुर में हुआ था. इनके परिवार में इनका एक बेटी और पत्नी शैलेश ने ‘कॉमेडी सर्कस’ और वाह-वाह क्या बात है नाटको में काम किया है.
बचपन से ही साहित्य के प्रति रूचि होने के कारण इस सीरियल ‘तारक मेहता का उल्ट चश्मा’ में भी इन्हें मुख्य किरदार मेहता साहब का करेक्टर मिला है. इस सीरियल में ये एक आर्टिकल रायटर है. जो शेरो शायरिया भी करते रहते है. मेहता साहब जेठालाल के परम मित्र है.
यह भी पढ़े : टीवी सीरियल के ये सितारे अपने कुछ ही सीरियलों के बाद अचानक गायब हो गये
पोपटलाल (श्याम पाठक) | Popatlal (Shyam Pathak)
पोपटलाल इस सीरियल में एक पत्रकार है, जो तूफ़ान एक्सप्रेस में काम करते है. ये अभी कुवारे है और कई सालों से शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे है, लेकिन किसी न किसी वजह से इनकी शादी नही हो पा रही है.
इनके पास एक छाता है, जो इनके अकेलेपन का सहारा है. जिसे ये अपने से कभी दूर नही रखते है. पोपटलाल इनका असली नाम श्याम पाठक है. इनका जन्म 6 जून 1976 में हुआ था.
ये पढ़ाई में बहुत ही होशियार और स्कूल के होनहार बच्चे थे. शुरुआती पढ़ाई के बाद इन्होने सीए का कोर्स किया. इसके बाद ये मुंबई आ गये. जहां नौकरी के साथ-साथ इन्होने एनएसडी में जाने का फैसला लिया जो इनके लिए टर्निंग पॉइंट रहा था.
यही से इन्हें एक सीरियल में काम करने का मौका मिला. इसी दौरान 2008 में जस्सू बेन जयंतीलाल की जॉइंट फैमिली नाम की सीरियल में काम किया. इस सीरियल की कामयाबी के बाद इसी साल से इन्होने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम किया, जो आज तक सक्रिय है. रियल लाइफ में ये शादीशुदा है. इनकी पत्नी रेशमी और तीन बच्चे है.
सोढ़ी (गुरुचरण सिंह) | Sodhi (Gurcharan Singh)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सोढ़ी का असली नाम भी यही है. इस सीरियल में काफी खुश और शोरगुल करने वाले सोढ़ी रियल लाइफ में भी ऐसे ही है.
सोढ़ी की इस सीरियल में मोटर मेकेनिक की दुकान है. सोसायटी में जब भी कोई परेशानी आती है, तो सोढ़ी सबकी मदद करते है. इस सीरियल में इनकी पत्नी और एक बेटा है. ये सभी मिलकर खूब मस्ती करते है.
तनुज महाशब्दे (अय्यर भाई ) | Tanuj Mahabardhe (Iyer’s bhai)
अय्यर भाई का असली नाम तनुज महाशब्दे है. इनका जन्म 24 जुलाई 1974 को देवास में हुआ था ये भारतीय टीवी के कलाकार है. इन्होने मुम्बई में 7-8 साल थिएटर किया है. जिनमे मराठी और हिंदी नाटक शामिल है.
तनुज पिछले 9 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में मिस्टर कृष्णन शुभ्रमन्यम अय्यर भाई की भूमिका निभा रहे है, वो इसमें एक रॉकेट साइंटिस्ट का रोल कर रहे है. इस सीरियल में इनकी पत्नी का नाम बबीता है, जो सोसायटी की बहुत ही खूबसूरत महिला है.
यह भी पढ़े : इन 3 खुबसुरत अभिनेत्रियों ने गुपचुप तरीके से रचाई थी अपनी शादी
निर्मल सोनी (हाथी भाई) | Nirmal Soni (Hathi Bhai)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पॉपुलैरिटी को देखते हुए डाक्टर हंसराज हाथी (हाथी भाई) का किरदार कवि राज की आकस्मिक म्रत्यु के बाद निर्मल सोनी इस करेक्टर कर रहे हैं.
इस सीरियल में निर्मल सोनी एक डॉक्टर है, जिन्हें सब हाथी भाई कहते है. एक डॉक्टर होने के बावजूद ये बहुत ही ओवर वेट है. हाथी भाई खुद इतना खाते-पिते है कि डॉक्टरी के नियम इनमे लागू नहीं होते है. इनकी पत्नी का नाम कोमल भाभी है. इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम गोली है, वो भी खाते-पीते रहता है.
माधवी भाभी (सोनालिका जोशी) | Nirmal Soni (Hathi Bhai)
माधवी भाभी का असली नाम सोनालिका जोशी है. इनका जन्म 5 जून 1976 में हुआ था. इन्होने बीए कम्प्लीट किया है. इस सीरियल के अलावा सोनालिका ने मराठी फिल्मों में भी काम किया है.
कई सारे एड भी कर चुकी है. इस सीरियल में सोनालिका एक मध्यमवर्गीय परिवार से है और आचार पापड़ का बिजनेस करती है. इनके पति आत्माराम तुकाराम भिड़े है, जो ट्यूशन टीचर है.
सोनालिका रियल में बहुत ही धार्मिक है. इनके पति का नाम समीर जोशी है. इनकी बेटी भी है जिसका नाम आर्या जोशी है.
अंजली भाभी (नेहा मेहता) | Anjali Bhabhi (Neha Mehta)
इस सीरियल में तारक मेहता की पत्नी का किरदार निभाने वाली अंजली भाभी का नाम नेहा मेहता है. इनका जन्म 9 जून 1978 को हुआ था.
इनके पिता संगीतकार और कवि थे, जिसकी वजह से इनके घर का माहौल फ़िल्मी था. यही से इन्हें एक्टिंग की शिक्षा मिली. इस सीरियल में अंजली एक घरेलू और पड़ी-लिखी महिला बनी है. जो अपने पति की सेहत का खूब ध्यान रखती है. दर्शक इन्हें बहुत ही पसंद करते है.
नेहा के रियल पति का नाम नीरज मस्करा है. नेहा ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के शो ‘डॉलर बहु’ से की थी. इसके बाद स्टार प्लस के भाभी, देश में निकला होगा चाँद, वाह-वाह क्या बात है जैसे कई हिट शो किये है.
रोशन सिंह सोढ़ी (जेनिफर मिस्ट्री) | Roshan Singh Sodhi (Jennifer Mystery)
रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में नजर आने वाली एक्टर का असली नाम जेनिफर मिस्त्री है. इनका जन्म 1978 में हुआ था. इन्होने टीवी सीरियलों के अलावा कई फिल्मो में भी काम किया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वैसे तो कई करेक्टर है, लेकिन सभी के साथ अपनी पहचान बना पाना एक बहुत ही बड़ी बात है. इस सीरियल में जेनिफर गुरुचरण सोढ़ी की पत्नी रोशन सिंह सोढ़ी बनी है. जिनका एक बेटा गोगी है.
रियल लाइफ में भी ये शादीशुदा है, इनके पति मयूर बन्सीवाल (बॉबी) एक फोटोग्राफर और एक्टर है. इनकी बेटी भी है. जिसका नाम लकीशा मिस्त्री बन्सीवाल है.
यह भी पढ़े : तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के इस मशहूर एक्टर की बिल्डिंग में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज
मुनमुन दत्ता (बबीता जी) | Munmun Dutta (Babita ji)
मुनमुन दत्ता एक टीवी कलाकर और बेहद खूबसूरत मॉडल है. इनका जन्म 28 सितम्बर 1987 को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में हुआ था. इन्होने सबसे पहले ‘हम सब बाराती’ सीरियल से डेब्यू किया था.
इन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले थे. जिनमे से 2005 में मुम्बई एक्सप्रेस और 2006 में हॉलिडे की थी, लेकिन इन्हें असली पहचान सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली.
इस धारावाहिक में मुनमुन बबीता जी का करदार कर रही है, जो अय्यर भाई की पत्नी है. ये इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि जेठालाल इनसे फ्लर्ट करते रहते है.
अम्बिका रंजनकर (कोमल भाभी) | Ambika Ranjankar (Komal Bhabhi)
अम्बिका रंजनकर एक टेलीविजन अभिनेत्री है. इन्हें टीवी पर काम करते-करते 25 साल हो चुके है. इनका जन्म 6 जुलाई को मुम्बई में हुआ था.
अम्बिका ने फिल्म 2001 में आई फिल्म ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ में कुसुम का किरदार किया था. इसके बाद कई सीरियलों में काम किया. इन्हें 2008 से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल से पहचान मिली. इस सीरियल में अम्बिका ने डॉक्टर हाथी की पत्नी कोमल हाथी का किरदार निभाया है.
टिपेंद्र जेठालाल गड़ा (टप्पू)- राज आनन्दकत | Tipendra Jethalal Gada (Tappu) – Raj Anandkat
टप्पू सेना के लीडर और जेठा लाल के बेटे टिपेंद्र का असली नाम राज आनन्दकत है, जिनका जन्म 27 दिसम्बर 1996 में हुआ था. जितना इस सीरियल में टप्पू शैतान है, उतना ही रियल लाइफ में भी है.
इन्हें एक रिश्ता सांझेदारी का में भी देखा जा चूका है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में टप्पू को बच्चपन में बहुत शरारती बच्चा दिखाया गया था, जो अब युवावस्था में आकर एक समझदार और पढ़ाकू बन चूका है. अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर दर्शको का मनोरंजन वाले टप्पू को बहुत पसंद किया जाता है.