Rishabh Pant को नहीं लगी है चोट! खुद खिलाड़ी ने बोला- प्लीज मुझे रिलीज कर दो!

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीते कई दिनों से लगातार बहुत ही बुरा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनको लोगों की खरी-खोटी भी सुननी पड़ रही है। अब इसी बीच उनको लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बीते रविवार को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एकदम से पूरी सीरीज से बाहर होने की सूचना बीसीसीआई (BCCI) के जरिए फैंस को दी गई थी।

बोर्ड ने बोला था कि मेडिकल टीम की सलाह के अंतर्गत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वनडे सीरीज हटाया गया है। जैसे ही टेस्ट मैच शुरू होंगे तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वापस टीम में शामिल होंगे, तो वहीं अब ऋषभ पंत के सीरीज से बाहर होने के बाद एक नया खुलासा हुआ है।

ऋषभ पंत को लगी कमर में चोट

ज्ञात हो कि वनडे सीरीज न्यूजीलैंड दौरे के दर्मियान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह मसाज करा रहे थे।


तो ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआत के पहले ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पूरी सीरीज से दूर करने की सलाह दी थी उन्हें पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए भी कहा था।

ऋषभ पंत ने किया था अनुरोध

तो वहीं अब यह बात सामने आई है कि खुद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीसीसीआई से इस बात का अनुरोध किया था कि बांग्लादेश के खिलाफ उनको सीरीज से रिलीज किया जाए। उन्होंने अपने फिटनेस को लेकर भी यह बात कही थी। एक रिपोर्ट के अनुसार

‘ऋषभ पंत ने टीम प्रबंधन से उन्हें वनडे टीम से रिलीज करने का अनुरोध किया. कोई अनुशासनात्मक समस्या नहीं है और न ही कोई COVID19 स्थिति है।’

ऋषभ पंत का करियर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 31 टेस्ट मैच में 2123 रन बनाए हैं, तो वहीं उन्होंने 30 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 865 रन बनाए हैं। T20I में ऋषभ ने 66 मैच में 987 रन बनाए। तो वहीं इस समय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी लय में नहीं है। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसकी वजह से उनको लोगों की खरी खोटी सुनने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें-Ban vs IND 1st ODI: रोहित शर्मा की इस गलती के कारण पहले वनडे में भारत को करना पड़ा 1 विकेट से शर्मनाक हार का सामना