पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका ने लगातार दूसरे मैच में मेजबान भारतीय टीम को हराते हुए 2-0 की बढ़त बना ली है। 149 के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पोस्ट मैच प्रैसेंटेशन में इस हार का गुस्सा गेंदबाजों पर उतारते हुए काफी बातें कहीं।
पंत ने सीधे तौर पर भारतीय टीम की इस हार का ठीकरा जो है अपने गेंदबाजों के सिर फोड़ा, हालांकि देखा जाए तो इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी उतनी खास नजर आई नहीँ थी। जिसमें पंत (Rishabh Pant) का बल्ला खुद फ्लॉप रहा था। ऐसे में पंत ने फिर भी इस हार की पूरा ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ दिया है।
हम विकेट चटकाने में फेल रहे- Rishabh Pant
“हम 10 से 15 रन पीछे रह गए, लेकिन अगर देखा जाए तो भुवी भाई और बाकी तेज गेंदबाजों ने शुरूआती 7-8 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की मगर उसके बाद हम खेल में पिछड़ते ही चले गए, जहां दूसरे हाफ में हमें विकेट लेने की जरूरत थी लेकिन उस दौरान हम विकेट चटकाने में फेल रहे”
सीरीज के बचे मैच जीतने जरूरी- Rishabh Pant
“क्लासेन और बावुमा की बात करें तो उन दोनों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे, मुझे उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगें और हमें सीरीज़ के बचे तीनों मैच जीतने होंगे”