टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. दरअसल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में एक कार एक्सीडेंट में उन्हें काफी चोट आई थी, जिसके बाद लगभग 6 महीने से वह रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया में उनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनकी कमी भी टीम को महसूस हो रही है।
अब ऋषभ पंत के लिए चोट से वापसी करना मुश्किल
टीम इंडिया को इस साल पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कठिन चुनौतियों का सामना करना है और इसके लिए टीम के स्टार खिलाड़ियोंको शानदार खेल दिखाने की जरूरत होगी. टीम संतुलन के हिसाब से ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है लेकिन लंबे समय से मैदान से दूर रहने और चोट से उभरने के कारण टीम इंडिया में उनकी वापसी शायद ही पहले के तरह संभव हो।
चोट के कारण ऋषभ पंत की रिफ्लेक्स और फिटनेस पर लंबा प्रभाव पड़ने का खतरा रहता है इसी वजह से टीम में जल्दी उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है इसके अलावा चयनकर्ता ऋषभ पंत से घरेलू क्रिकेट खेलने की भी उम्मीद कर सकते हैं अगर वह उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो शायद इंडिया में कुछ समय बाद उनकी वापसी हो सकती है।
पूर्व में भी कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं जो चोट के बाद टीम में पूर्ण रूप से वापसी नहीं कर पाए थे इनमें जहीर खान, युवराज सिंह और सबा करीम का नाम शुमार है।
वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में देने होगी परीक्षा
अगर ऋषभ पंत को टीम इंडिया में वापसी करनी हैं, तो उन्हें पहले घरेलू क्रिकेट में रन बनाने होंगे, लेकिन अगर वह वहीं रन नहीं बना पाते हैं, तो उनकी वापसी टीम इंडिया में फिर कभी नहीं हो पाएगी।
साथ ही आपकों बता दे कि ऋषभ पंत मई के पहले हफ्ते से नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से जुड़े हैं वह बीसीसीआई के इस वर्ल्ड क्लास सेंटर में रिकवरी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत का भारतीय टीम में वापसी करना काफी मुश्किल है।
दरअसल, उनकी रिकवरी में लंबा समय लग सकता है और पूरी इतना फिट होने पर ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट में खिलाने का फैसला करेंगे अन्यथा किसी तरह का रिस्क लेने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर का हो गया टीम इंडिया में चयन, BCCI ने इस सीरीज के लिए भेजा बुलावा